Sagility India IPO: आईपीओ से पहले प्रमोटर ने 9 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से जुटाए 366 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल

2107 करोड़ रुपये का Sagility India आईपीओ 5 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 28-30 रुपये प्रति शेयर होगा। इस पब्लिक इश्यू में नीदरलैंड स्थित एकमात्र प्रमोटर सैजिलिटी बीवी द्वारा 70.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जानी है

अपडेटेड Nov 02, 2024 पर 9:29 PM
Story continues below Advertisement
Sagility India IPO: हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का IPO 5 नवंबर को खुलने वाला है।

Sagility India IPO: हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशंस और सर्विसेज मुहैया कराने वाली सैजिलिटी इंडिया का IPO 5 नवंबर को खुलने वाला है। आईपीओ से पहले प्रमोटर ने अदाणी प्रॉपर्टीज, एल्प्रो, एवेंडस 360 वन समेत 9 निवेशकों से 366 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके तहत, सैजिलिटी बीवी ने सैजिलिटी इंडिया में अपनी 2.61 फीसदी हिस्सेदारी 9 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को बेची है। यह हिस्सेदारी बिक्री आईपीओ खुलने से कुछ दिन पहले हुई है।

2107 करोड़ रुपये का सैजिलिटी इंडिया आईपीओ 5 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 28-30 रुपये प्रति शेयर होगा। इस पब्लिक इश्यू में नीदरलैंड स्थित एकमात्र प्रमोटर सैजिलिटी बीवी द्वारा 70.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जानी है।

सैजिलिटी बीवी पहले Betaine BV थी और ग्लोबल निवेश फर्म ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल एशिया की सहयोगी थी। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने बिजनेस अखबारों में निवेशकों के लिए प्रकाशित एक नोटिस में कहा, "प्रमोटर ने 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को 30 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 12.2 करोड़ इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए हैं, जो अपर प्राइस बैंड है, जिसकी कीमत 366 करोड़ रुपये है।" कंपनी ने आगे कहा, "यह सैजिलिटी बीवी और निवेशकों के बीच 30 अक्टूबर को एग्जीक्यूटेड शेयर खरीद समझौतों के अनुसार है, जो सेकेंडरी सेल है।


360 वन (स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड - सीरीज 8 और मोनोपोलिस्टिक मार्केट इंटरमीडियरीज फंड के माध्यम से) नौ इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में सबसे बड़ा खरीदार है, जिसने 150 करोड़ रुपये में 1.07 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इसके बाद एवेंडस फ्यूचर लीडर्स फंड II है जिसने 126 करोड़ रुपये में 0.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। गौतम अदाणी परिवार के स्वामित्व वाली अदाणी प्रॉपर्टीज ने भी कंपनी में निवेश किया, जिसने 20 करोड़ रुपये में 0.14 फीसदी शेयर खरीदे।

इसके अलावा, एल्प्रो इंटरनेशनल, जसुब प्रॉपर्टी होल्डिंग्स, जया चंद्रकांत गोगरी और रशेश चंद्रकांत गोगरी, पीएएम फैमिली ट्रस्ट, श्रद्धा फैमिली ट्रस्ट, उन्मज वेंचर्स, और उमा प्रियदर्शिनी कोलारेड्डी और कोलारेड्डी रंगनायकम्मा अन्य नए शेयरधारक हैं, जिन्होंने 70 करोड़ रुपये के कुल आधे फीसदी शेयर खरीदे हैं। इन ट्रांजेक्शन के बाद कंपनी में प्रमोटर की शेयरधारिता 29 अक्टूबर को दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में पहले बताए गए 100 फीसदी से घटकर 97.39 फीसदी हो गई है।

इसके अलावा, आईपीओ और उससे ऊपर की प्री-ऑफर बिक्री के बाद सैजिलिटी बीवी के पास सैजिलिटी इंडिया में 82.39 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जो अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में ग्राहकों को बिजनेस सॉल्यूशन और सर्विस प्रदान करती है। अपर प्राइस बैंड पर 14044 करोड़ रुपये की कीमत वाली कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई पैसा नहीं मिलेगा और सभी आईपीओ फंड (ऑफर खर्च को छोड़कर) प्रमोटर, सेलिंग शेयरहोल्डर को जाएंगे।

इस इश्यू की एंकर बुक 4 नवंबर को एक दिन के लिए लॉन्च की जाएगी, जबकि आईपीओ सब्सक्रिप्शन 7 नवंबर को बंद हो जाएगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और जेपी मॉर्गन इंडिया इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।