Credit Cards

Ajax Engineering IPO Subscription: अंतिम दिन तक 4 गुना सब्सक्राइब, QIB ने लगाया सबसे ज्यादा दांव

Ajax Engineering IPO subscription status: अजाक्स इंजीनियरिंग को ग्रे मार्केट में भी फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह पब्लिक इश्यू आज 4 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 633 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को महज 0.64 फीसदी का मुनाफा होगा

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
Ajax Engineering IPO: अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ को पहले दो दिन निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला।

Ajax Engineering IPO: अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ को पहले दो दिन निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, अंतिम दिन तक यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। अब तक से कुल 4.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। आईपीओ को कुल 6.20 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 1.41 करोड़ शेयर हैं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 599-629 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 23 शेयर है। निवेशकों के पास इसमें 12 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।

Ajax Engineering IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 11.51 गुना

नॉन इंसीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 3.14 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स (RII) - 0.83 गुना

एम्प्लॉई रिजर्व- 2.27 गुना

टोटल - 4.38 गुना

(12 Feb 2025 | 03:06:00 PM)

Ajax Engineering IPO के बारे में

IPO का साइज 1,269.35 करोड़ रुपये है। मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसलिए IPO खर्च निकालने के बाद IPO की पूरी आय, शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 13 फरवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।

अजाक्स इंजीनियरिंग के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, कल्याणी विजय, जैकब जितेन जॉन, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और सूजी जॉन ने OFS में बिक्री के लिए 1.27 करोड़ इक्विटी शेयर पेश किए हैं। वहीं एकमात्र निवेशक केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी 74.36 लाख शेयरों या 6.5 प्रतिशत की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर अजाक्स इंजीनियरिंग से बाहर निकल जाएगी।

Ajax Engineering IPO का लेटेस्ट GMP

अजाक्स इंजीनियरिंग को ग्रे मार्केट में भी फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह पब्लिक इश्यू आज 4 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 633 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को महज 0.64 फीसदी का मुनाफा होगा।

Ajax Engineering का कारोबार

Ajax Engineering कई तरह के कंक्रीट इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, जैकब जितेन जॉन, कल्याणी विजय, माधुरी विजय, प्रशांत विजय, राचेल रेखा हेन्सन, सविता क्रिस्टीना एलेक्जेंडर, सीन एलेक्जेंडर, ग्रीन हेवन ट्रस्ट, ओहाना ट्रस्ट, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और द जॉन्स लोवेस ट्रस्ट हैं।

अजाक्स इंजीनियरिंग का वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 65.7 प्रतिशत बढ़कर 225.1 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 51.3 प्रतिशत बढ़कर 1,741.4 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान मुनाफा 21.8 प्रतिशत बढ़कर 101 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 12.4 प्रतिशत बढ़कर 770 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।