Allied Engineering Works IPO: दिल्ली की कंपनी अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इसमें 400 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर आशुतोष गोयल की ओर से 75 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाती है। यह 1986 में इनकॉरपोरेट हुई थी। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कंज्यूमर स्मार्ट मीटर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, फीडर और बाउंड्री स्मार्ट मीटर के साथ-साथ एडवांस्ड ऑटोमेशन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सॉल्यूशंस शामिल हैं।
यह IPO से पहले 80 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स ने मार्च 2025 तक आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में एक यूटिलिटी और 13 AMISPs (एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर) को 29.2 लाख स्मार्ट एनर्जी मीटर की सप्लाई की।
कंपनी को मार्च 2025 तक 1853.6 करोड़ रुपये की राशि के 57.9 लाख स्मार्ट एनर्जी मीटर की सप्लाई के ऑर्डर मिले। अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स और HPL Electric & Power शामिल हैं। IPO को संभालने के लिए एक्सिस कैपिटल और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, मर्चेंट बैंकर हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्लान कर रही है। एक- स्मार्ट गैस मीटर, स्मार्ट वॉटर मीटर और IoT सॉल्यूशंस के उत्पादन के लिए और दूसरा- टूल रूम, इंजेक्शन मोल्डिंग और स्मार्ट बिजली मीटर स्थापित करने के लिए। इस दिशा में IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 216.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 120 करोड़ रुपये भविष्य की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए रहेंगे। बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स का रेवेन्यू FY23-FY25 के दौरान 109.76 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़कर 717 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफा इस दौरान 1,074.4 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़कर 140.26 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।