Credit Cards

Arisinfra Solutions IPO: 18 जून से खुल रहा इश्यू, कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹225 करोड़

Arisinfra Solutions IPO: एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से ₹225 करोड़ जुटाए हैं। इन निवेशकों में नेक्टा ब्लूम, एस्ट्रोन कैपिटल और सनराइज इनवेस्टमेंट ट्रस्ट प्रमुख रहे, जिन्होंने कुल ₹89.5 करोड़ के शेयर खरीदे। ₹500 करोड़ का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 18 जून से खुलेगा। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
Arisinfra Solutions IPO से मिलने वाली रकम में से ₹204.6 करोड़ का उपयोग कर्ज चुकाने में करेगी।

Arisinfra Solutions IPO: कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स प्रोवाइडर Arisinfra Solutions ने 17 जून को लॉन्च किए गए एंकर बुक के जरिए कई संस्थागत निवेशकों से ₹224.81 करोड़ जुटाए हैं। यह एंकर बुक कंपनी के ₹500 करोड़ के IPO से एक दिन पहले लॉन्च की गई थी।

IPO 18 जून से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹210 से ₹222 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ से 499.60 करोड़ रुपये जुटाने वाली है।

किन एंकर इनवेस्टर्स ने खरीदे शेयर


Arisinfra Solutions ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने एंकर निवेशकों को ₹222 प्रति शेयर के भाव पर कुल 1.01 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। इन निवेशकों में नेक्टा ब्लूम, एस्ट्रोन कैपिटल और सनराइज इनवेस्टमेंट ट्रस्ट प्रमुख रहे, जिन्होंने कुल 89.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सिटिग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने 10 करोड़ रुपये के शेयर लिए।

अन्य एंकर निवेशकों में क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड, बीकन स्टोन कैपिटल, सेंट कैपिटल फंड, जील ग्लोबल अपॉर्च्युनिटीज, नेक्सस ग्लोबल, विनरो कमर्शियल और इमर्ज कैपिटल अपॉर्च्युनिटीज स्कीम शामिल हैं।

IPO की पूरी डिटेल

प्वाइंट डिटेल
IPO कब खुलेगा
18 जून 2025 से 20 जून 2025
लिस्टिंग डेट अभी घोषित नहीं
फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड
₹210 से ₹222 प्रति शेयर
लॉट साइज 67 शेयर
कुल इश्यू साइज
2,25,04,324 शेयर (₹499.60 करोड़ तक)
फ्रेश इश्यू
2,25,04,324 शेयर (₹499.60 करोड़ तक)
इश्यू का प्रकार बुक बिल्डिंग IPO
लिस्टिंग बीएसई, एनएसई

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल

Arisinfra Solutions IPO से मिलने वाली रकम में से ₹204.6 करोड़ का उपयोग कर्ज चुकाने में करेगी। इसके अलावा ₹225 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और संभावित इनऑर्गेनिक अधिग्रहणों के लिए रखी जाएगी।

JM फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल सर्विसेज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

Arisinfra Solutions का बिजनेस

Arisinfra Solutions अपने वेंडर्स के जरिए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की सप्लाई करती है। इन्हें रियल एस्टेट व इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स को मुहैया कराती है। एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस की स्थापना 2021 में हुई थी। यह एक B2B (बिजनेस टू बिजनेस) कंपनी है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जीआई पाइप, एमएस वायर, एमएस टीएमटी बार और ओपीसी बल्क सीमेंट जैसे उत्पाद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: बुधवार को इन 13 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है मुनाफा कमाने का मौका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।