Credit Cards

Arkade Developer IPO: 410 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेश का मौका, ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज

Arkade Developer IPO GMP: इस आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए फंड को मौजूदा और आगामी रियल एस्टेट वेंचर्स के डेवलपमेंट में लगाया जाएगा। इसके आलावा, कंपनी भविष्य के प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल करेगी

अपडेटेड Sep 15, 2024 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
Arkade Developer IPO: अर्केड डेवलपर का आईपीओ 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Arkade Developer IPO: अर्केड डेवलपर का आईपीओ 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 410 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 19 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत केवल 3.20 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी।

Arkade Developer कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

इस आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए फंड को मौजूदा और आगामी रियल एस्टेट वेंचर्स के डेवलपमेंट में लगाया जाएगा। इसके आलावा, कंपनी भविष्य के प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल करेगी। इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।


Arkade Developer IPO का लॉट साइज

इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 110 शेयर है, और खुदरा निवेशकों को कम से कम ₹14,080 का निवेश करना आवश्यक है। डीआरएचपी के अनुसार अमित मंगीलाल जैन कंपनी के प्रमोटर हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 20 सितंबर को किए जाने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 24 सितंबर तय की गई है।

Arkade Developer IPO का लेटेस्ट GMP

इस आईपीओ को ग्रे मार्केट से मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले यानी आज 15 सितंबर को यह आईपीओ अनलिस्टेड मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 198 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 55 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।

Arkade Developer के बारे में

अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक उभरती हुई रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जिसकी मुंबई में मजबूत पकड़ है। 31 जुलाई 2023 तक फर्म ने 1.80 मिलियन वर्ग फीट रेसिडेंशियल स्पेस डेवलप किया है। 2017 से लेकर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही तक अर्केड ने मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में 1040 रेसिडेंशियल यूनिट लॉन्च कीं और उनमें से 792 बेचीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।