Midwest IPO: मिडवेस्ट लिमिटेड के 451 करोड़ के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जमकर बोलियां मिला। कंपनी का आईपीओ आखिरी दिन 17 अक्टूबर को कुल 68.07 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मिडवेस्ट ने अपने आईपीओ के तहत कुल 31,17,460 शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले में उसे कुल 21,22,05,210 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के कोटा में मिली, जिन्होंने अपने हिस्से को करीब 119.47 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में कंपनी को 16.40 गुना अधिक बोली मिला। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 120.55 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ।
कंपनी ने बताया कि वह नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि में से 130.3 करोड़ रुपये का इस्तेमाल Midwest Neostone के क्वार्ट्ज फेज II विस्तार के लिए करेगी। वहीं 25.7 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक डंप ट्रक की खरीद में, 3.2 करोड़ रुपये चुनिंदा खदानों में सोलर एनर्जी इंटीग्रेशन के लिए और 56.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए किया जाएगा। बाकी बची राशि का इस्तेमाल दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
तेलंगाना मुख्यालय वाली Midwest Ltd पिछले चार दशकों से नैचुरल स्टोन इंडस्ट्री में काम कर रही है। कंपनी के पास तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 16 ग्रेनाइट खदानें हैं। इनमें आंध्र प्रदेश के एक गांव में विशेष रूप से पाए जाने वाले प्रीमियम ब्लैक गैलेक्सी और एब्सोल्यूट ब्लैक ग्रेनाइट का उत्पादन भी शामिल बै, जिनकी ग्लोबल रियल एस्टेट परियोजनाओं में मांग है।
कंपनी अब पारंपरिक ग्रेनाइट से आगे बढ़कर क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग, इंजीनियर्ड स्टोन, और सोलर ग्लास जैसे सेगमेंट में विस्तार कर रही है। साथ ही, Midwest अब हैवी मिनरल सैंड्स और रेयर अर्थ एलिमेंट्स के प्रोसेसिंग में भी कदम रख रही है।
Midwest IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
इनवेस्टरगेन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मिडवेस्ट लिमिटेज के शेयर गुरुवार 17 अक्टूबर को ग्रे मार्केट में 80 रुपये के GMP के साथ कारोबार कर रहे थे। इस हिसाब से, कंपनी के शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1,145 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जो इसके 1,065 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से लगभग 7.5% प्रीमियम है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।