कोटक महिंद्रा ग्रुप के निवेश वाली सिफी इनफिनिट स्पेसेज ने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। कंपनी आईपीओ से 3,700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इंडिया में डेटा सेंटर कोलोकेशन सर्विसेज ऑफर करने वाली 3 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में सिफ्टी टेक्नोलॉजीज का भी निवेश है।
कंपनी 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी
सिफी इनफिनिट आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा इश्यू में 1,200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा। कोटक डेटा सेंटर फंड और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड ओफएस में अपने शेयर बेचेंगे। कोटक डेटा सेंटर फंड ने फरवरी 2022 में सिफी में इनवेस्ट किया था। इसकी सिफी में 6.19 फीसदी हिस्सेदारी है। कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड का सिफी में 5.36 फीसदी निवेश है। उसने यह निवेश अगस्त 2023 में किया था।
कंपनी में प्रमोटर्स की 88.45 फीसदी हिस्सेदारी
सिफी इनफिनिट कई तरह की सर्विसेज ऑफर करती है। इनमें कोलोकेशन, बिल्ड-टू-सूट, इंटरकनेक्शन और वैल्यू-एडेड सर्विसेज शामिल हैं। 16 अक्टूबर को डीआरएचपी फाइलिंग के वक्त कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 88.45 फीसदी थी। कंपनी प्री-आईपीओ राउंड में 500 रुपये तक जुटा सकती है। इस महीने की शुरुआत में मनीकंट्रोल ने सबसे पहले सिफी इनफिनिट के आईपीओ के प्लान के बारे में खबर दी थी।
सिफी के 6 शहरों में 14 इंटरकनेक्टेड डेटा सेंटर्स
सिफी इनफिनिट स्पेसेज के 6 शहरों में 14 इंटरकनेक्टेड डेटा सेंटर्स हैं। इनका कुल बिल्ट आईटी पावर कैपेसिटी 188.04 MW का है। कंपनी आईपीओ से मिले पैसे में से 465 करोड़ रुपये का इस्तेमाल चेन्नई के करीब सिरुसेरी में डेटा सेंटर के टावर बी को पूरा करने पर करेगी। 860 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नवी मुंबई में राबाला में डेटा सेंटर के टावर 11 और 12 को बनाने के लिए करेगी। 600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बाकी पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।
सिफी पर 2265 करोड़ रुपये का कर्ज
सिफी इनफिनिट पर इस साल अगस्त में कुल 2,265.9 करोड़ रुपये का कर्ज था। एशिया-पैसेफिक रीजन में (क्षमता के लिहाज से) डेटा सेंटर इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा ग्रोथ इंडिया में है। 2021-2025 के बीच इस इंडस्ट्री की सालाना ग्रोथ 25.47 फीसदी रही है। यह जानकारी 1Lattice and C&W Report पर आधारित है। सिफी इनफिनिट की कोई प्रतिद्वंद्वी कंपनी इंडिया में स्टॉक मार्केट में लिस्ट नहीं है। इसका मुकाबला Equinix, Digital Realty Trust और NEXTDC जैसी ग्लोबल कंपनियों से है।
FY25 में कंपनी को 126 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
सिफी इनफिनिट को FY25 में 126.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ। यह एक साल पहले के मुकाबले 35.5 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 28.2 फीसदी बढ़कर 1,428.4 करोड़ रुपये रहा। जून तिमाही में कंपनी ने 13.6 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था। जेएम फाइनेंशियल, सीएलएसए इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी इस आईपीओ के मर्चेंट बैंकर्स हैं।