Ather Energy ने फाइल किए अपडेटेड IPO पेपर, ₹14000 करोड़ की वैल्यूएशन पर नजर

Ather Energy IPO: इस साल फरवरी में एथर एनर्जी की बिक्री में 20% की ग्रोथ देखी गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 1,753 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। एथर एनर्जी की नजर इस साल मार्च के आखिर तक शेयर बाजारों में लिस्ट होने पर है

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 10:16 PM
Story continues below Advertisement
अगस्त 2024 में अपने अंतिम फंडरेज में Ather Energy ने 600 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर एथर एनर्जी ने अपने IPO के लिए फिर से आवेदन किया है। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कवायद से कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि एथर की योजना पब्लिक इश्यू से 3,700-4,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

एथर के IPO की योजना पहले इस साल की शुरुआत में बनाई गई थी, और इसकी IPO योजनाओं को दिसंबर 2024 के आखिरी सप्ताह में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी भी मिल गई थी। कंपनी की नजर इस साल मार्च के आखिर तक शेयर बाजारों में लिस्ट होने पर है।

OFS में कौन करेगा शेयर बिक्री


एथर एनर्जी के फाउंडर तरुण मेहता और स्वप्निल जैन, नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेड (NIIF) और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के इंटरनेट फंड III जैसे मौजूदा निवेशकों के साथ IPO में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने के लिए तैयार हैं। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प शेयर बिक्री में भाग नहीं लेगी। कंपनी के पास एथर एनर्जी की 37% से अधिक हिस्सेदारी है।

अगस्त 2024 में अपने अंतिम फंडरेज में एथर एनर्जी ने 600 करोड़ रुपये जुटाए थे। उस दौरान फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची थी। इस हिस्सेदारी का एक हिस्सा जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने अपनी पर्सनल कैपेसिटी में खरीदा था। इस राउंड के बाद, एथर एनर्जी की वैल्यूएशन 10,000 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा आंकी गई थी। इसने कंपनी को यूनिकॉर्न का दर्जा दिया था।

LG Electronics India के IPO को SEBI से हरी झंडी, ₹15000 करोड़ रह सकता है साइज

फरवरी में एथर एनर्जी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी

इस साल फरवरी में एथर एनर्जी की बिक्री में 20% की ग्रोथ देखी गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 1,753 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। एथर एनर्जी भारत में लिस्ट होने वाली दूसरी शुद्ध भारतीय ईवी मेकर होगी। इससे पहले साल 2024 में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिस्ट हुई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।