Credit Cards

LG Electronics India के IPO को SEBI से हरी झंडी, ₹15000 करोड़ रह सकता है साइज

LG Electronics India IPO के तहत LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की पेरेंट कंपनी LG 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी। यह 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जे पी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इसके IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 9:32 PM
Story continues below Advertisement
LG Electronics India का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा।

LG Electronics India IPO: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को 15,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिल गई है। अक्टूबर 2024 में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के बाद LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारतीय शेयर बाजार में उतरने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी। दिसंबर 2024 में, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने IPO के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास IPO के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे।

IPO के तहत LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की पेरेंट कंपनी LG 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी। यह 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि अब LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को SEBI से अपना IPO लाने की मंजूरी मिल गई है।

IPO में रहेगा केवल ऑफर फॉर सेल


कंपनी ने पब्लिक इश्यू के साइज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा गया है कि IPO का अनुमानित साइज 15,000 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई इनकम हासिल नहीं होगी। जुटाई गई पूरी धनराशि पेरेंट कंपनी के पास जाएगी।

Tata Capital को Tata Motors Finance के विलय पर NCLT की मंजूरी का इंतजार, उसके बाद फाइल करेगी IPO का ड्राफ्ट

पिछले महीने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी इंडियन यूनिट के आगामी IPO के लिए रोड शो शुरू किया। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी प्रोडक्ट्स के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है। इसके प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED TV पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव आदि शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2024 में ₹64000 करोड़ का रेवेन्यू

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट उत्तर प्रदेश के नोएडा और महाराष्ट्र के पुणे में हैं। वित्त वर्ष 2023—24 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 64,087.97 करोड़ रुपये था। मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जे पी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इसके IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।