Ather Energy IPO Subscription: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के ₹2,981.06 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला। एंप्लॉयीज के दम पर ओवरऑल यह 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब इसके शेयरों का 2 मई को अलॉटमेंट होगा। फिर इसके बाद 6 मई को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से खास संकेत नहीं मिल रहे हैं और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) जीरो पर आ चुका है। वैसे आईपीओ जिस दिन खुला था, उस दिन भी जीएमपी 1 ही रुपये थी और आईपीओ खुलने के पहले अपर प्राइस बैंड से 17 रुपये तक गया था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स ही शेयरों की चाल तय करते हैं।
Ather Energy IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
एथर एनर्जी का ₹2,981.06 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28-30 अप्रैल तक खुला था। इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर ₹304-₹321 था लेकिन एंप्लॉयीज के लिए हर शेयर पर ₹30 का डिस्काउंट था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा नहीं भर पाया। एंप्लॉयीज के दम पर ओवरऑल यह 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.76 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.69 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.899 गुना और एंप्लॉयीज का हिसा 5.43 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 2,626.30 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,10,51,746 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिकेंगे। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 927.2 करोड़ रुपये महाराष्ट्र में E2W फैक्ट्री लगाने, 40 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने, 750 करोड़ रुपये आरएंडडी, 300 करोड़ रुपये मार्केटिंग और बाकी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
वर्ष 2013 में बनी एथर एनर्जी दोपहिया इलेक्ट्रिक (E2W) कंपनी है। वित्त वर्ष 2024 में इसने 109,577 E2Ws और वित्त वर्ष 2025 के शुरुआती नौ महीनों में 1,07,983 E2Ws की बिक्री की थी। दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में इसके 265 एक्सपीरिएंस सेंटर्स और 233 सर्विस सेंटर्स हैं जबकि नेपाल में 5 एक्सपीरिएंस सेंटर्स और 4 सर्विस सेंटर्स हैं तो श्रीलंका में 10 एक्सपीरिएंस सेंटर्स और 1 सर्विस सेंटर्स हैं। इसके प्रोडक्ट इकोसिस्टम में दोपहिया गाड़ियों के लिुए पब्लिक फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क एथर ग्रिड (Ather Grid) और प्रोप्रायटरी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म एथरस्टैक (Atherstack) है जिसमें जुलाई 2024 तक की डिटेल्स के मुताबिक 64 कनेक्टेड फीचर्स हैं।
मैन्युफैक्चरिंग का काम तमिलनाडु के होसुर में स्थित फैक्ट्री में होता है जिसकी मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक सालाना इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 4,20,000 ईवी और 39,800 बैट्री पैक की है। फरवरी 2025 तक के आंकड़ो के मुताबिक दुनिया भर में इसके पास 303 रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क्स, 201 रजिस्टर्ड डिजाइन और 45 रजिस्टर्ड पेटेंट्स हैं। इसके अलावा 102 ट्रेडमार्क्स, 12 डिजाइन और 303 पेटेंट के एप्लीकेशन पेंडिंग है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 344.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में घटकर 864.5 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन वित्त वर्ष 2024 में घाटा फिर बढ़कर 1,059.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना करीब 108 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 1,789.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2024 में इसे 577.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जबकि 1,617.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।