Atlanta Electricals IPO: गुजरात स्थित पावर ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल के आईपीओ आने से पहले, एंकर निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने 19 सितंबर को 11 एंकर निवेशकों से 204.7 करोड़ रुपये जुटाए है। आपको बता दें कि कंपनी का 687 करोड़ रुपये का यह आईपीओ अगले सप्ताह 22 सितंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा।
एंकर निवेशकों से मिला शानदार रिस्पांस
कंपनी ने बताया कि 11 एंकर निवेशकों को प्रति शेयर 754 रुपये के हिसाब से 27,14,885 इक्विटी शेयर आवंटित किए है। इन निवेशकों में कोटक एएमसी, एक्सिस म्यूचुअल फंड, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, एचएसबीसी एमएफ, निप्पॉन इंडिया, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड, अशोका व्हाइटओक, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और वैल्यूक्वेस्ट इंडिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, एंकर निवेशकों को आवंटित कुल 27.14 लाख शेयरों में से 15.91 लाख शेयर पांच म्यूचुअल फंड को आवंटित किए गए हैं।
अटलांटा इलेक्ट्रिकल के 687 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर अटलांटा यूएचवी ट्रांसफॉर्मर्स और अन्य शेयरधारक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 38.1 लाख शेयर बेचेंगे, जिसकी कीमत 287.3 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 718-754 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी नए शेयरों से मिलने वाले फंड का उपयोग कर्ज चुकाने (79.1 करोड़ रुपये) और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों (210 करोड़ रुपये) को पूरा करने के लिए करेगी। शेष फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी के पास है मजबूत ऑर्डर बुक
आईपीओ के बाद अटलांटा इलेक्ट्रिकल का वैल्यूएशन 5,800 करोड़ रुपये हो जाएगा। कंपनी 500 MVA तक और 765 kV तक की क्षमता वाले पावर, ऑटो और इनवर्टर ड्यूटी ट्रांसफार्मर का निर्माण करती है। मार्च 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 1,643 करोड़ रुपये का है, जो इसके मजबूत व्यापार को दर्शाता है। इस आईपीओ के लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एक्सिस कैपिटल मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहे हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।