Australian Premium Solar IPO : ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ 11 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 15 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। इश्यू के जरिए कंपनी 28.08 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
इस आईपीओ के तहत कंपनी द्वारा 52 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 16 जनवरी 2024 को होने की उम्मीद है। वहीं, शेड्यूल के मुताबिक इसकी लिस्टिंग तारीख 18 जनवरी 2024 तय की गई है।
इसके लिए मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 108,000 रुपये का निवेश करना होगा। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (इंडिया) आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।
Australian Premium Solar कंपनी साल 2013 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर मॉड्यूल बनाती है और रेसिडेंशियल, एग्रीकल्चरल और कमर्शियल एप्लिकेशन के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी दो तरह के सोलर पैनल बनाती है, जिसमें मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल शामिल है।