70 रुपये का शेयर ₹133 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 90% का मुनाफा, IPO निवेशक मालामाल

Avax Apparels and Ornaments IPO Listing: अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयरों ने मंगलवार 14 जनवरी को स्टॉक एक्सचेजों पर धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयरों ने 133 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि इसका आईपीओ प्राइस महज 70 रुपये था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को इस शेयर की लिस्टिंग पर 90 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
Avax Apparels and Ornaments IPO Listings: कंपनी के शेयर 99-100 रुपये के प्राइस बैंड पर बिक्री के लिए रखे गए थे

Avax Apparels and Ornaments IPO Listing: अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयरों ने मंगलवार 14 जनवरी को स्टॉक एक्सचेजों पर धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयरों ने 133 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि इसका आईपीओ प्राइस महज 70 रुपये था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को इस शेयर की लिस्टिंग पर 90 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ।

लिस्टिंग के बाद भी अवाक्स अपैरल्स के शेयरों की निवेशकों में भारी मांग दी, जिसके चलते 5% और उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा पर पहुंच गया। इसके साथ ही निवेशकों का मुनाफा बढ़कर 99.50 फीसदी पर पहुंच गया, जो कि लगभग दोगुना का फायदा है। सुबह 10.27 बजे के करीब, अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 139.65 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में लॉक थे। साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 14.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स का IPO 7 से 9 जनवरी के बीच बोली के लिए खुला था और इसे निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली थी। आखिरी दिन तक यह आईपीओ 260.42 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में कंपनी को 372.35 गुना अधिक बोली मिली थी। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने इसे 140.46 गुना अधिक सब्सक्राइब किया था। इस आईपीओ को 70 रुपये प्रति शेयर के फिक्स भाव पर जारी किया गया था।


कंपनी ने अपने IPO के जरिए कुल 1.92 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का था। कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी के बारे में

साल 2005 में शुरू हुई यह कंपनी 2 अलग-अलग बिजनेसों में कारोबारी करती है। पहला बिजनेस- होलसेल ट्रेडिंग का है। वहीं दूसरा बिजनेस चांदी के आभूषणों की ऑनलाइन रिटेल बिक्री का है। कंपनी बुने हुए कपड़े का थोक व्यापार करती है और चांदी के आभूषणों को ऑनलाइन बेचती है, जिसमें अंगूठियां, महिलाओं की पायल, जेंट्स कड़ा, प्लेट सेट, गिलास, चूड़ियाँ, कटोरे, चेन और अन्य आभूषण शामिल हैं। यह देश भर के सभी प्रमुख शहरों में माल सप्लाई करती है।

यह भी पढ़ें- Delta Autocorp IPO Listing: ₹130 का शेयर ₹175 पर लिस्ट, Deltic ने स्टॉक मार्केट में भी लगाई सरपट दौड़

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।