Beezaasan Explotech SME IPO: बीजासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 फरवरी को खुलने वाला है। यह एक SME आईपीओ है, जिसके लिए 165-175 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह HP टेलीकॉम इंडिया के साथ अगले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर आने वाला दूसरा SME आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 59.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 25 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।