Get App

Beezaasan Explotech IPO: 21 फरवरी को खुलेगा एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

Beezaasan Explotech IPO: इस आईपीओ के तहत 59.93 करोड़ रुपये के 34.24 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 5:11 PM
Beezaasan Explotech IPO: 21 फरवरी को खुलेगा एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल
Beezaasan Explotech SME IPO: बीजासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 फरवरी को खुलने वाला है।

Beezaasan Explotech SME IPO: बीजासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 फरवरी को खुलने वाला है। यह एक SME आईपीओ है, जिसके लिए 165-175 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह HP टेलीकॉम इंडिया के साथ अगले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर आने वाला दूसरा SME आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 59.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 25 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।

Beezaasan Explotech IPO के बारे में

इस आईपीओ के तहत 59.93 करोड़ रुपये के 34.24 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है।

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 27 फरवरी को होने की उम्मीद है। निवेशक 3 मार्च से BSE SME पर बीजासन एक्सप्लोटेक के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें