Credit Cards

Belrise share price : शानदार लिस्टिंग के बाद बेलराइज़ इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट ने कहा, 2 व्हीलर इंडस्ट्री पर रहेगा ज्यादा फोकस

Belrise ipo listing : लिस्ट होने के बाद कंपनी के कामकाज और आगे की योजनाओं पर बात करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत शंकर बडवे और प्रमोटर सुमेध श्रीकांत बडवे ने बताया कि IPO पूरा फ्रेश इश्यू। सब पैसा कंपनी के पास है। इस आईपीओ से मिले 75 फीसदी पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेंगे

अपडेटेड May 28, 2025 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
बेलराइज़ इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट ने कहा कि आगे कंपनी की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। मार्केट की ग्रोथ के हिसाब से ग्रोथ बढ़ेगी। ग्रामीण डिमांड में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा

Belrise IPO : ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज़ इंडस्ट्रीज (BELRISE IND) की अच्छी लिस्टिंग हुई है। आज BSE पर इसकी 98.50 रुपये और NSE पर 98.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 11 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Belrise Listing Gain) मिला है। कंपनी ने इस आईपीओ को जरिए 2150 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इश्यू से पहले कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग्स 99.80 फीसदी थी। इश्यू के बाद ये होल्डिंग घटकर 73 फीसदी हो गई है।

आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल 1618 करोड़ रुपए के कर्ज के री-पेमेंट और प्री-पेमेंट में होगा। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य में भी इन पैसों का इस्तेमाल होगा। यह IPO कुल 43 गुना भरा है। इसका QIB हिस्सा 113 गुना और रिटेल हिस्सा 4.5 गुना भरा है।

आईपीओ से मिले 75 फीसदी पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा


लिस्ट होने के बाद कंपनी के कामकाज और आगे की योजनाओं पर बात करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत शंकर बडवे और प्रमोटर सुमेध श्रीकांत बडवे ने बताया कि IPO पूरा फ्रेश इश्यू। सब पैसा कंपनी के पास है। इस आईपीओ से मिले 75 फीसदी पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेंगे। 25 फीसदी पैसा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल में आएगा।

2 व्हीलर इंडस्ट्री पर रहेगा ज्यादा फोकस

मैनेजमेंट का कहना है कि आगे 2 व्हीलर इंडस्ट्री पर ज्यादा फोकस रहेगा। आगे 4 व्हीलर और CV में फोकस करेंगे। जापान की एक कंपनी का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण से कारोबार की क्षमता और बढ़ेगी। कंपनी की लिस्टिंग इंडस्ट्री के मुकाबले डिस्काउंट पर हुई है। IPO में कंपनी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का फोकस वैल्यू पर बना रहेगा।

आगे कंपनी की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

बेलराइज़ इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट ने आगे कहा कि आगे कंपनी की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। मार्केट की ग्रोथ के हिसाब से ग्रोथ बढ़ेगी। ग्रामीण डिमांड में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। कंपनी की ऑर्डरबुक में लगातार मजबूती बनी हुई है। कंपनी को सभी पेमेंट समय पर मिल रहे हैं। मैनेजमेंट ने आगे कहा कि कंपनी का कामकाज फ्रेम में है, रिप्लेसमेंट में नहीं। 4 व्हीलर्स में पहले से काम कर रहे हैं। प्रीमियम सेगमेंट में ज्यादा फोकस करेंगे।

Defecne Stocks : 6-12 महीने की अवधि में डिफेंस शेयरों में कम रिटर्न संभव : गुरमीत चड्ढा

क्या करती है BELRISE IND

बेलराइज़ इंडस्ट्रीज ऑटोमोटिव के लिए कंपोनेंट बनाती है। कंपनी व्हाइट गुड्स सेगमेंट के लिए भी कंपोनेंट बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मेटल और कास्टिंग पार्ट्स शामिल हैं। ये पॉलीमर कंपोनेंट, सेस्पेंशन और मिरर सिस्टम भी बनाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।