Blue Jet Healthcare IPO : 25 अक्टूबर को खुलेगा 840 करोड़ का आईपीओ, प्रति शेयर 329-346 रुपये का प्राइस बैंड तय

Blue Jet Healthcare IPO : इसमें कोई फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं है। आईपीओ से होने वाली आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी और कंपनी को ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा। अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा, शिवेन अक्षय अरोड़ा और अर्चना और अक्षय अरोड़ा कंपनी के प्रमोटर हैं

अपडेटेड Oct 24, 2023 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
Blue Jet Healthcare IPO : ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ कल यानी 25 अक्टूबर को खुलने वाला है।

Blue Jet Healthcare IPO : ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ कल यानी 25 अक्टूबर को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 840.27 करोड़ रुपये जुटाने का है। महाराष्ट्र स्थित फार्मा फर्म ने 23 अक्टूबर को 22 एंकर निवेशकों से 252.08 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 27 अक्टूबर तक निवेश का मौका है। कंपनी ने इसके लिए 329-346 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।

इन एंकर निवेशकों ने किया निवेश

सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ, बंधन म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HSBC ग्लोबल, एडलवाइस ट्रस्टीशिप और इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) उन वैश्विक और घरेलू निवेशकों में शामिल थे, जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया था। एंकर निवेशक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर होते हैं जिन्हें निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए आईपीओ खुलने से पहले शेयरों का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।


आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इसमें कोई फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं है। आईपीओ से होने वाली आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी और कंपनी को ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा। अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा, शिवेन अक्षय अरोड़ा और अर्चना और अक्षय अरोड़ा कंपनी के प्रमोटर हैं। निवेशक कम से कम 43 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। एक रिटेल निवेशक कम से कम 14,147 रुपये लगा सकता है। अपर प्राइस बैंड पर बिडिंग अमाउंट बढ़कर 14,878 रुपये हो जाएगी।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन इंडिया आईपीओ के प्रमुख मैनेजर हैं और लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार हैं। स्टॉक के 6 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

कंपनी के बारे में

कंपनी ने कहा है कि ब्लू जेट हेल्थकेयर एक कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) बिजनेस मॉडल पर बेस्ड है। यह तीन प्रोडक्ट कैटेगरी- कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स, हाई-इंटेंसिटी स्वीटनर और फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स (एपीआई) में काम करता है।

कंपनी का फाइनेंशियल

वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी का राजस्व पिछले वर्ष से 5.5 फीसदी बढ़कर 721 करोड़ रुपये हो गया लेकिन शुद्ध लाभ 11.87 फीसदी कम होकर 160 करोड़ रुपये हो गया। FY24 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 44.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि से 58.4 फीसदी अधिक है और राजस्व 24.2 फीसदी बढ़कर 179.5 करोड़ रुपये हो गया। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन इंडिया आईपीओ के प्रमुख मैनेजर हैं और लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार हैं।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Oct 24, 2023 3:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।