Credit Cards

Borana Weaves IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे करें चेक; GMP से 24% मुनाफे का संकेत

Borana Weaves IPO: बोरोना वीव्स के शेयरों का अलॉटमेंट आज 23 मई को होने की संभावना है। कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह 148.77 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। हाई क्वालिटी माइक्रोफिलामेंट वोवन फैब्रिक्स बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 20 से 22 मई तक बोली के लिए खुला था

अपडेटेड May 23, 2025 पर 10:46 AM
Story continues below Advertisement
Borana Weaves IPO: कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये था।

Borana Weaves IPO: बोरोना वीव्स के शेयरों का अलॉटमेंट आज 23 मई को होने की संभावना है। कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह 148.77 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। हाई क्वालिटी माइक्रोफिलामेंट वोवन फैब्रिक्स बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 20 से 22 मई तक बोली के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये था।

बोरोना वीव्स ने आईपीओ के तहत 36.89 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे कुल 54.88 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) की कैटगेरी में मिली, जिनका हिस्सा 237.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपनी कैटगेरी को 200.50 गुना सब्सक्राइब किया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपने हिस्से को 87.21 गुना भरा।

बोरोना वीव्स के शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस को तीन तरीके से ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं। कंपनी रे रजिस्ट्रार KFin Technologies की वेबसाइट से, BSE की की वेबसाइट से और NSE की वेबसाइट से।


KFin Technologies की वेबसाइट से:

- सबसे पहले इस लिंक को खोलें (https://evault.kfintech.com/ipostatus/)।

- ड्रॉपडाउन से "Borana Weaves" कंपनी को चुनें।

- PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या DP क्लाइंट ID दर्ज करें।

- "Submit" बटन पर क्लिक करें।

- आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

NSE की वेबसाइट से:

- इस लिंक पर जाएं। (https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp)।

- "Borana Weaves" को Equity & SME IPO सेक्शन में चुनें।

- PAN या एप्लीकेशन नंबर डालें।

- "Submit" पर क्लिक करें।

- आपकी अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर खुल जाएगी।

BSE की वेबसाइट से:

- BSE की वेबसाइट खोलें।

- "Investors" सेक्शन पर जाएं।

- "Investor Services" में "Status of Issue Application" चुनें।

- "Application Status Check" पर क्लिक करें।

- Issue Type में "Equity" चुनें।

- "Borana Weaves" चुनें, PAN और अन्य जानकारी भरें।

- "Search" पर क्लिक करके स्टेटस देखें।

GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) अपडेट

मार्केट ऑब्ज़र्वर्स के अनुसार, Borana Weaves के अनलिस्टेड शेयरों में 24% का प्रीमियम देखा जा रहा है। इसका मतलब है कि IPO के उच्चतम प्राइस बैंड ₹216 के मुकाबले ग्रे मार्केट में इसके शेयर करीब ₹268-₹270 के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। Borana Weaves के शेयरों की BSE और NSE पर 27 मई को लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- IndusInd Bank और Nestle की Sensex से होगी विदाई, बाहर निकल जाएगा इतना निवेश

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।