Credit Cards

IndusInd Bank और Nestle की Sensex से होगी विदाई, बाहर निकल जाएगा इतना निवेश

30 स्टॉक्स के बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में बड़ा बदलाव होने वाला है। सेंसेक्स से इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) की विदाई होने वाली है और इनकी जगह टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) इसमें शामिल होंगे। जानिए कि इस बदलाव का क्या असर होगा?

अपडेटेड May 23, 2025 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement
सेंसेक्स में अगले महीने से दो नए मेहमान शामिल होने वाले हैं। टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) अगले महीने से सेंसेक्स में शामिल होंगे। ये स्टॉक्स इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) की जगह लेंगे।

घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स में अगले महीने से दो नए मेहमान शामिल होने वाले हैं। टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) अगले महीने से सेंसेक्स में शामिल होंगे। ये स्टॉक्स इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) की जगह लेंगे। यह खुलासा बीएसई लिमिटेड की सब्सिडरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। ये बदलाव अगले महीने 23 जून 2025 को प्रभावी होंगे। इस बदलाव का काफी असर होता है क्योंकि सेंसेक्स को ट्रैक करने वाले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) और म्यूचुअल फंड्स इनके हिसाब से अपने पोर्टफोलियो को एडजस्ट करते हैं। बीएसई के मुताबिक इंडेक्स में बदलाव मार्केट के लिए अहम घटना होती है क्योंकि इससे मार्केट में लोगों को पता चलता है कि फंड्स किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

कितना आएगा निवेश और कितनी होगी निकासी?

सेंसेक्स में शामिल होने वाले स्टॉक्स में निवेश आएगा और इससे बाहर जाने वाले स्टॉक्स से निकासी होगी। आईआईएफएल अल्टरनेट डेस्क के कैलकुलेशन के मुताबिक सेंसेक्स में शामिल होने से ट्रेंट में करीब $27.8 करोड़ (₹2400 करोड़) का निवेश आ सकता है तो इसके एवरेज डेली वॉल्यूम से करीब ढाई गुना है। इसके अलावा बीईएल में भी करीब $27.5 करोड़ का निवेश आ सकता है जोकि एवरेज डेली वॉल्यूम का 3.1 गुना है।


वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स से बाहर होने के चलते नेस्ले इंडिया से करीब $21 करोड़ (₹1800 करोड़) की निकासी हो सकती है जोकि इसके औसतन डेली वॉल्यूम से 7.7 गुना है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक से भी $13.5 करोड़ (₹1,155 crore) की निकासी हो सकती है जो इसके औसतन डेली वॉल्यूम का करीब 1.1 गुना है।

और भी इंडेक्स में हुए बदलाव

अगले महीने इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया की जगह सेंसेक्स में ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की एंट्री होगी। सेंसेक्स के अलावा बीएसई के और भी इंडेक्स में बदलाव हुआ है। बीएसई 100 इंडेक्स में डिक्सन टेक, कोफोर्ज, इंडस टावर्स को भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस की जगह रखा जाएगा। वहीं सेंसेक्स 50 इंडेक्स में ब्रिटानिया की जगह इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन और हीरो मोटोकॉर्प की जगह श्रीराम फाइनेंस लेगी। सेंसेक्स नेक्स्ट 50 में इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस की जगह ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, कोफोर्ज, हीरो मोटोकॉर्प और इंडस टावर्स लेंगे।

Ola Electic जुटाएगी ₹1700 करोड़, ये है ईवी कंपनी का पूरा प्लान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।