Credit Cards

Ola Electric जुटाएगी ₹1700 करोड़, ये है ईवी कंपनी का पूरा प्लान

Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक को बोर्ड से 1700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली है। इसके कारोबारी सेहत की बात करें तो दिसंबर तिमाही में और खराब हुई। इसका शुद्ध घाटा करीब सालाना आधार पर करीब 50 फीसदी बढ़ गया था। मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे इसने अभी जारी नहीं किए हैं। चेक करें ओला इलेक्ट्रिक की फंड जुटाने की योजना के बारे में

अपडेटेड May 23, 2025 पर 7:52 AM
Story continues below Advertisement
Ola Electric ने अभी मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे नहीं जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे की बात करें तो सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट लॉस करीब 50% बढ़कर ₹564 करोड़ पर पहुंच गया।

Ola Electric News: दिग्गज दोपहिया ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बोर्ड से ₹1700 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिल गई है। यह फंड डेट इंस्ट्रूमेंट्स जारी करके जुटाया जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी 22 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। ये पैसे एक या एक से अधिक किश्तों में टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज या नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और अन्य एलिजिबिल सिक्योरिटीज के जरिए जुटाए जाएंगे। इसे प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए भी किया जा सकता है। कंपनी को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जब यह अपनी वित्तीय सेहत को मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है ताकि विस्तार की योजनाओं को सपोर्ट मिल सके, मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता बढ़े और वर्किंग कैपिटल की उपलब्धता में इजाफा हो।

Ola Electric की कैसी है कारोबारी सेहत?

ओला इलेक्ट्रिक ने अभी मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे नहीं जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे की बात करें तो सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट लॉस करीब 50% बढ़कर ₹564 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी करीब 19% गिरकर ₹1045 करोड़ पर आ गया। हालांकि कंपनी ने रिकॉर्ड संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और 25.5% मार्केट शेयर के टॉप कंपनी बनी रही।


कैसी है शेयरों की स्थिति

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 22 मई को बीएसई पर 0.27 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ ₹51.50 के भाव पर बंद हुआ था। फिलहाल यह ₹76 के आईपीओ प्राइस से भी 32.24% नीचे है। पिछले साल 9 अगस्त 2024 को इसके शेयरों की मार्केट में एंट्री हुई थी और 20 अगस्त 2024 को यह ₹157.53 के रिकॉर्ड हाई पर था। इस हाई से 8 महीने से भी कम समय में यह 71.08% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को ₹45.55 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इस निचले स्तर से अब तक यह 13 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह 67% से अधिक डाउनसाइड है।

ओला इलेक्ट्रिक के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।