Credit Cards

Borana Weaves का IPO खुलते ही पूरा सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने लगाई 14 गुना बोली, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी

Borana Weaves IPO: बोराना वीव्स के इनीशिययल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है। कंपनी का आज 20 मई से बोली के खुला और पहले 3 घंटे में करीब 4 गुना तक सब्सक्राइब हो गया। बोराना वीव्स के IPO का साइज 145 करोड़ रुपये है और यह आईपीओ 20 से 22 मई तक बोली के लिए खुला है।

अपडेटेड May 20, 2025 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
Borana Weaves IPO: बोराना वीव्स ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 205-216 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Borana Weaves IPO: बोराना वीव्स के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है। कंपनी का आज 20 मई से बोली के खुला और पहले 3 घंटे में करीब 4 गुना तक सब्सक्राइब हो गया। बोराना वीव्स के IPO का साइज 145 करोड़ रुपये है और यह आईपीओ 20 से 22 मई तक बोली के लिए खुला है। रिटेल निवेशकों ने अभी तक इस आईपीओ में सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई है और अपने हिस्से के शेयरों को 14.57 गुना तक सब्सक्राइब कर चुके हैं।

टेक्सटाइल्स सेक्टर की इस कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत कुल 36.89 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले में उसे अब तक करीब 1.49 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। यह आंकड़े दोपहर 1 बजे तक है। रिटेल निवेशकों के कोट में जहां सबसे अधिक बोली मिली है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने लिए आरक्षित रखे शेयरों को 5.11 गुना सब्सक्राइब किया है। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की प्रतिक्रिया अभी तक सुस्त रही है और यह अभी तक सिर्फ 2 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।

बोराना वीव्स ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 205-216 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 216 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर, इस आईपीओ का साइज करीब 144.89 करोड़ रुपये आता है। कंपनी का यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का है। आईपीओ का लॉट साइज 69 शेयरों का है। इस तरह रिटेल निवेशक 14,904 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ इस आईपीओ में भाग ले सकते हैं। बोराना वीव्स के शेयर 27 मई को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हो सकते हैं।


इस IPO से जुटाई गई रकम का एक बड़ा हिस्सा सूरत (गुजरात) में नया ग्रे फैब्रिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में जाएगा। साथ ही, कंपनी इससे वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरा करेगी और इसे सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज के लिए भी खर्च करेगी।

Borana Weaves IPO Grey Market Premium

इनवेस्टगेन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बोराना वीव्स के शेयर मंगलवार 20 मई को ग्रे मार्केट में 271 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसके 216 रुपये के आईपीओ से करीब 25 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)को दिखाता है।

क्या करती है कंपनी?

बोरोना वीव्स की स्थापना साल 2020 में हुई थी। यह कंपनी अनब्लिच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक के निर्माण में लगी हुई है। यह एक बेसिक रॉ मैटेरियल होता है, जिसे आगे डाईंग, प्रिंटिंग आदि प्रक्रियाओं में इस्तेमाल किया जाता है। इसके उत्पादों का उपयोग फैशन, पारंपरिक वस्त्रों, होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन जैसे क्षेत्रों में होता है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में इन 7 कारणों से भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, लगातार तीसरे दिन हुआ क्रैश

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।