Credit Cards

Borana Weaves IPO: 20 मई को ओपन होगा ₹145 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड आया सामने

Borana Weaves IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल सूरत में ग्रे फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 मई को होगी

अपडेटेड May 16, 2025 पर 8:47 PM
Story continues below Advertisement
Borana Weaves IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 23 मई को फाइनल होगा।

Borana Weaves IPO: फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बोराणा वीव्स का 144.89 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मई को खुलने जा रहा है। इस IPO के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। लॉट साइज 69 शेयर है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि IPO में एंकर निवेशक 19 मई को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 22 मई को होगी। IPO में 67.08 लाख नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा।

IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 23 मई को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 मई को होगी। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। केफिन टेक्नोलोजिज, रजिस्ट्रार है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल


Borana Weaves IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल सूरत में ग्रे फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है।

2020 में इनकॉरपोरेट हुई बोराणा वीव्स, बिना ब्लीच किए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक के उत्पादन में है। यह फैब्रिक फैशन, ट्रेडिशनल टेक्सटाइल, होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन सहित विभिन्न उद्योगों में रंगाई और छपाई जैसी आगे की प्रोसेसिंग के लिए एक फंडामेंटल मैटेरियल के तौर पर काम करता है। कंपनी के प्रमोटर मांगीलाल अंबालाल बोराणा, अंकुर मांगीलाल बोराणा, राजकुमार मांगीलाल बोराणा, ध्वनि अंकुर बोराणा, मांगीलाल अंबालाल बोराणा HUF, अंकुर मांगीलाल बोराणा HUF, राजकुमार मांगीलाल HUF और बोराणा फिलामेंट्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।

Belrise Industries IPO: 21 मई को खुलेगा ₹2150 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ तय

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 में Borana Weaves का रेवेन्यू 199.60 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 23.59 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 215.71 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 29.31 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 216 रुपये से 63 रुपये या 29.17 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।