दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक स्टार्टअप बायूजज (Byju’s) 25 करोड़ डॉलर (2047.71 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि बायजूज अपनी ऑफलाइन कोचिंग कराने वाली इकाई आकाश के जरिए कंवर्टिबल नोट्स जारी कर यह फंड जुटाएगी। बायजूज की ट्यूटरिंग बिजनेस प्रोवाइडर आकाश एडुकेशनल सर्विसेज नोट्स जारी करेगी। आकाश आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और अभी जो नोट्स जारी होंगे, उन्हें लिस्टिंग प्राइस के 20 फीसदी डिस्काउंट भाव पर शेयरों में बदला जा सकेगा। आकाश की इस साल 2023 की पहली छमाही में आईपीओ (Aakash IPO) लाने की योजना है।
Aakash के प्री-आईपीओ राउंड से ये होगा फायदा
आकाश की आईपीओ लाने की योजना है और आईपीओ से पहले फंडिंग राउंड से इसे लिक्विडिटी से जुड़ी दिक्कत से निपटने में मदद मिलेगी। पिछले साल के आखिरी महीनों में आकाश का आईपीओ लाने के लिए बायजूज ने बैंकर्स से बातचीत शुरू कर दी थी। हालांकि फंड जुटाने की इन योजना में ड्यू डिलीजेंस प्रोसेस के लंबे होने के चलते देरी हो रही है।
इस साल मुनाफे में लौटने की कोशिश है Byju’s की
इंजीनियरिंग-मेडिकल की कोचिंग तैयारी कराने वाली आकाश करीब तीस साल पुरानी एडुटेक कंपनी है जिसे 2021 में बायजूज ने 95 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। आकाश के लिए फंड जुटाने को प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी और मिडिल ईस्ट को दो सोवरेन वेल्थ फंडों से बातचीत चल रही थी लेकिन ड्यू डिलीजेंस के दौरान यह प्रक्रिया अटक गई।
वहीं दूसरी तरफ बायजूज भी क्रेडिटर्स के साथ 120 करोड़ डॉलर के कर्ज के समझौते पर फिर से सौदेबाजी के लिए अलग से बातचीत कर रही है। कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन कोचिंग की रफ्तार थमी तो बायजूज का घाटा और बढ़ गया। ऐसे में अब इसके फाउंडर बायजू रवींद्रन ग्रुप के लिए वापसी की योजना पर काम कर रहे हैं जिसके दम पर यह इसी साल मुनाफे में लौट सके।