Credit Cards

Canara Robeco AMC IPO 9 अक्टूबर से, ₹1326 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश; प्राइस बैंड हुआ तय

Canara Robeco AMC IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को होने की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
इस AMC में केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप N.V प्रमोटर हैं।

Canara Robeco AMC IPO: केनरा बैंक की सब्सिडियरी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का 1326.13 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 253-266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 56 शेयर है। एंकर निवेशक 8 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 13 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

इस AMC में केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप N.V प्रमोटर हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है।

नए शेयर नहीं होंगे जारी


यह ​आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। इसमें प्रमोटर्स की ओर से 4.99 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर अप्रैल 2025 में जमा किए थे। पेपर्स में कहा गया था कि केनरा बैंक ने OFS के माध्यम से 2.59 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है। जापानी समूह ओरिक्स कॉरपोरेशन के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी ओरिक्स कॉरपोरेशन एनवी 2.39 करोड़ शेयर बेचेगी। IPO से हासिल होने वाली पूरी कमाई शेयर बिक्री करने वाले इन शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा।

Bhavik Enterprises IPO Listing: पॉलीमर ट्रेडर का शेयर 2% मुनाफे में लिस्ट

केनरा बैंक की कितनी हिस्सेदारी

1993 में इनकॉरपोरेट हुई केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी में केनरा बैंक के पास 51 प्रतिशत और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एनवी के पास 49 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है। दिसंबर 2024 तक, इसने 12 इक्विटी स्कीम्स, 10 क्रेडिट स्कीम्स और 3 हाइब्रिड स्कीम्स सहित 25 स्कीम्स को मैनेज किया। कंपनी का क्वार्टरली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) 1,08,366 करोड़ रुपये था।

Canara Robeco AMC की वित्तीय सेहत

अप्रैल-दिसंबर 2024 की अवधि में केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मुनाफा 149 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले के मुनाफे से यह 40.3 प्रतिशत ज्यादा है। रेवेन्यू 302.9 करोड़ रुपये रहा, जो अप्रैल-दिसंबर 2023 अवधि के मुकाबले में 35.9 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 91.1 प्रतिशत बढ़कर 151 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 55.5 प्रतिशत बढ़कर 318 करोड़ रुपये हो गया। के लिए SBI Capital Markets Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt. Ltd. है।

टाटा कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO सोख लेंगे सारा पैसा, शेयर बाजार को लग सकता है झटका

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।