CarDekho IPO: कारदेखो डॉट कॉम अगले साल भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों ने दी है। बता दें कि कारदेखो डॉट कॉम ऑनलाइन कार खरीदने और बेचने की सुविधा देने वाला एक प्लेटफॉर्म है, जिसके को-फाउंडर शार्क टैंक इंडिया के जज अमित जैन हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए करीब 4000 करोड़ रुपये जुटाने का है।
कारदेखो डॉट कॉम भारत में पब्लिक होने वाली दूसरी ऑटो क्लासीफाइड पोर्टल होगी। इससे पहले कारट्रेड टेक लिमिटेड अगस्त 2021 में लिस्ट हुई है, जिसने आईपीओ के जरिए में 2998.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।
क्या है CarDekho की योजना?
एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “कारदेखो अपनी आईपीओ योजना के लिए कई इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 3000 करोड़ रुपये से 4000 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रही है। बैंकर अपॉइंटमेंट जल्द ही होने की उम्मीद है।" इस आईपीओ के तहत कंपनी की ग्रोथ प्लान के लिए फ्रेश इश्यू के जरिए फंड जुटाया जाएगा। साथ ही इसमें शुरुआती निवेशकों द्वारा सेकेंडरी शेयर सेल भी होगा, जो अपनी शेयरहोल्डिंग का कुछ हिस्सा बेचना चाहते हैं।
कारदेखो डॉट कॉम को आईआईटी के कई युवा ग्रेजुएट्स ने स्थापित किया है। इसकी शुरुआत 2008 में शुरू हुई। इसके निवेशकों में गूगल कैपिटल, टायबोर्न कैपिटल, हिलहाउस कैपिटल, सिकोइया कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, रतन टाटा और टाइम्स इंटरनेट शामिल हैं। इस मामले में अधिक जानकारी के लिए जैन को भेजे गए ईमेल और टेक्स्ट मैसेज का स्टोरी पब्लिश होने के समय तक कोई जवाब नहीं मिला।
कारदेखो डॉट कॉम ग्राहकों को नई या पुरानी कारें खरीदने में मदद करता है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको कार खरीदने से पहले ना सिर्फ एक्सपर्ट रिव्यू मिलता है, बल्कि आप कारों की कीमत और फीचर्स के आधार पर उनकी तुलना भी कर सकते हैं। इसमें आप भारत में उपलब्ध सभी कार ब्रांडों और मॉडलों के वीडियो और तस्वीरों के साथ अपने लिए सही कार का चुनाव कर सकते हैं। कंपनी ने कार खरीदने के फैसले को आसान बनाने के लिए कई ऑटो कंपनियों, 4000 से अधिक कार डीलरों और कई वित्तीय संस्थानों से हाथ मिलाया है।
कंपनी ने UAE, फिलीपींस और मलेशिया में अपने जिगव्हील्स प्लैटफॉर्म और इंडोनेशिया में ओटो ब्रांड के लॉन्च के साथ भारत से बाहर दक्षिण पूर्व एशिया में भी विस्तार किया है। कंपनी ने इंश्योरेंस देखो डॉट कॉम के माध्यम से कार इंश्योरेंस बिजनेस में भी एंट्री की है।
दो साल की सुस्ती के बाद 2024 में टेक आईपीओ फिर से लॉन्च हो रहे हैं। फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड 6 नवंबर को 11,327 करोड़ रुपये का इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। 2024 में पब्लिक होने वाली अन्य टेक कंपनियों में फर्स्टक्राई की पैरेंट फर्म ब्रेनबीज सॉल्यूशंस, ओला इलेक्ट्रिक, यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस, iXigo डॉट कॉम, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस और गोडिजिट इंश्योरेंस शामिल हैं।