Amanta Healthcare IPO Listing: जेनेरिक दवाईयां बनाने वाली फार्मा कंपनी अमंता हेल्थकेयर के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 82 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹126 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹134.00 और NSE पर ₹135.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 7% का लिस्टिंग गेन (Amanta Healthcare Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹140.65 (Amanta Healthcare Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 11.63% मुनाफे में हैं।
Amanta Healthcare IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
अमंता हेल्थकेयर का ₹126.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1-3 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 82.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 35.86 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 209.40 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 54.96 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 1 करोड़ नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹70.00 करोड़ गुजरात के खेड़ा के हरियाला में स्टेरीपोर्ट पर और ₹30.13 करोड़ एसवीपी पर नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन के सेटअप और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
Amanta Healthcare के बारे में
वर्ष 1994 में बनी अमंता हेल्थकेयर स्टराइल लिक्विड प्रोडक्ट्स बनाती है। यह मेडिकल डिवाइसेज भी बनाती है। यह 45 से अधिक जेनेरेकि प्रोडक्ट्स बनाती है जिसकी देश में 320 डिस्ट्रीब्यूटर्स और स्टॉकिस्ट्स के जरिए बिक्री होती है। इसके प्रोडक्ट्स की देश के बाहर अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, यूके इत्यादि में भी होती है। इसके प्रोडक्ट्स 19 देशों में रजिस्टर्ड हैं और वित्त वर्ष 2025 में 21 देशों को निर्यात हुआ था। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।
वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹2.11 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था जिससे उबरते हुए कंपनी अगले वित्त वर्ष 2024 में ₹3.63 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आई जोकि वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर ₹10.50 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 2% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹276.09 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी पर कर्ज लगातार हल्का हुआ है जोकि वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹215.66 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹205.23 करोड़ से घटकर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹195.00 करोड़ पर आ गया। इस दौरान रिजर्व और सरप्लस की बात करें तो यह वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹36.05 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹39.46 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹67.56 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।