Credit Cards

Stocks to Watch: शुक्रवार 3 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch:शुक्रवार 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में 16 प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। HDFC Bank, Maruti Suzuki, Hero MotoCorp और अन्य ने बिजनेस और तिमाही अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2025 में 6,87,220 यूनिट्स की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 8% अधिक है।

Stocks to Watch: शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में कई 16 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इनमें HDFC Bank, Maruti Suzuki, Waaree Energies और Hero MotoCorp जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन कंपनियों अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं।

HDFC Bank


देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने सीनियर मैनेजमेंट के राहुल श्याम शुक्ला की 1 अक्टूबर 2025 से इस्तीफे की जानकारी दी है। बैंक ने बताया कि शुक्ला ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। फिलहाल उनके स्थान पर किसी नियुक्ति का ऐलान नहीं किया गया है।

TVS Motor Company

TVS मोटर कंपनी ने बुधवार को अपनी अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बिक्री दर्ज की। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में कंपनी ने 15.07 लाख यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 22% अधिक है। तिपहिया वाहनों की बिक्री 41% बढ़ी। निर्यात भी 30% बढ़कर 4 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया।

Maruti Suzuki India Limited

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2025 में कुल 1,89,665 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो CNBC-TV18 के अनुमान 1.89 लाख यूनिट्स के लगभग बराबर रही। सालाना बिक्री में 2.7% की बढ़त रही, जबकि घरेलू बिक्री 6.3% घटकर 1,56,999 यूनिट्स रही। निर्यात में 52% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई।

Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2025 में 6,87,220 यूनिट्स की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 8% अधिक है। घरेलू बिक्री 5% बढ़कर 6,47,582 यूनिट्स रही, जबकि निर्यात लगभग दोगुना होकर 39,638 यूनिट्स तक पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि यह उसका अब तक का सबसे बड़ा Q2 ग्लोबल डिस्पैच रहा।

Waaree Energies

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Waaree Energies ने बोर्ड मीटिंग में क्लीन एनर्जी बिजनेस में बड़े स्तर पर क्षमता विस्तार को मंजूरी दी। कंपनी ने 8,175 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत लिथियम आयन एडवांस्ड केमिस्ट्री स्टोरेज सेल और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्लांट की क्षमता 3.5 GWh से बढ़ाकर 20 GWh की जाएगी।

V-Mart Retail

V-Mart Retail Ltd ने FY26 की सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी की कुल ऑपरेशन्स से आय सालाना आधार पर 22% बढ़कर 807 करोड़ रही, जो पिछले साल 661 करोड़ थी। समान स्टोर बिक्री में 11% की वृद्धि हुई, जिसमें V-Mart और Unlimited दोनों फॉर्मेट का बराबर योगदान रहा।

RBL Bank Limited

RBL Bank को 30 सितंबर 2025 को महाराष्ट्र गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स अधिनियम, 2017 की धारा 74 के तहत कारण बताओ नोटिस (SCN) मिला। नोटिस राज्य कर के सहायक आयुक्त, मुंबई की ओर से जारी किया गया है। इसमें वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज और जुर्माने सहित 92 करोड़ की मांग की गई है।

KRBL Limited

बासमती चावल के प्रमुख उत्पादक और 'इंडिया गेट' ब्रांड के मालिक KRBL Limited ने PACL Limited के मामले में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम लोढ़ा समिति द्वारा आयोजित ई-नीलामी में सफल बोलीदाता बनकर हरियाणा के पानीपत स्थित अचल संपत्तियों पर 402.86 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई। यह आरक्षित मूल्य 104.09 करोड़ रुपये से काफी अधिक थी।

Coal India

सरकारी कोयला कंपनी Coal India Limited (CIL) और उसकी सहायक कंपनियों ने सितंबर 2025 और अप्रैल-सितंबर 2025 के लिए उत्पादन और ऑफ-टेक के शुरुआती आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर 2025 में उत्पादन सालाना आधार पर 3.9% घटकर 48.97 मिलियन टन रहा, जबकि पिछले साल यह 50.94 मिलियन टन था। इसी तरह इस महीने का ऑफ-टेक 53.56 मिलियन टन रहा, जो सितंबर 2024 के 54.16 मिलियन टन से 1.1% कम है।

South Indian Bank

साउथ इंडियन बैंक ने सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए। बैंक के अनुसार ग्रॉस एडवांस सालाना आधार पर 9% बढ़े हैं, जबकि कुल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 10% की बढ़त रही।

Indian Bank

इंडियन बैंक ने सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट में कहा कि उसका कुल कारोबार पिछले साल की तुलना में 12% बढ़ा है। कुल डिपॉजिट 12% बढ़े और कुल एडवांस करीब 13% बढ़ा।

Raymond Realty

Raymond की रियल एस्टेट शाखा, Raymond Realty Ltd ने बुधवार (1 अक्टूबर) को बताया कि भारत में उसके कुछ ऑफिसों पर आयकर विभाग द्वारा की गई सर्वे कार्रवाई पूरी हो गई है। कंपनी ने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान उसने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया।

Nifty Outlook: 3 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Niva Bupa

प्राइवेट इक्विटी फर्म Fettle Tone बीमा कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने पर विचार कर रहा है। अब तक Fettle Tone के पास Niva Bupa में 7.9% हिस्सेदारी है। वह इसमें से करीब 5% बेचने की योजना बना रहा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।