Credit Cards

Carraro India Listings: कैरोरा इंडिया के शेयर 8% डिस्काउंट पर हुए लिस्ट, IPO निवेशकों को हुआ घाटा

Carraro India IPO Listings: कैरोरा इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। कंपनी के शेयर सोमवार 30 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 651 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 7.53 फीसदी कम है। कंपनी का IPO 704 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह IPO निवेशकों को इस शेयर की लिस्टिंग पर करीब 7.53 फीसदी का घाटा उठाना पड़ा है

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 10:19 AM
Story continues below Advertisement
Carraro India IPO Listings: बीएसई पर कैरोरा इंडिया के शेयर 6.35% के डिस्काउंट के साथ 660 रुपये पर लिस्ट हुए

Carraro India IPO Listings: कैरोरा इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। कंपनी के शेयर सोमवार 30 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 651 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 7.53 फीसदी कम है। कंपनी का IPO 704 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह IPO निवेशकों को इस शेयर की लिस्टिंग पर करीब 7.53 फीसदी का घाटा उठाना पड़ा है। BSE पर कैरोरा इंडिया के शेयर 6.35 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 660 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं।

कैरोरा इंडिया का IPO 20 से 22 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी के IPO के लिए प्राइस बैंड 668-704 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी का यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है, जिसके जरिए इसने करीब 1,250 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी के बारे में

यह कंपनी एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर्स और कंस्ट्रक्शन व्हीकल्स के लिए एक्सल्स और ट्रांसमिशन सिस्टम बनाती है। इसके प्रमुख ऑरिजिनल इक्विमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) क्लाइंट्स में Mahindra, Tata Hitachi, Escorts Kubota, TAFE, John Deere, Cartepillar और CNH शामिल हैं। कंपनी एग्रीकल्चरल और कंस्ट्रक्शन दोनों सेक्टर को सेवाएं देती है।


कैरारो इंडिया देश में एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन व्हीकल मार्केट की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। इसका फायदा इसे मिलता है। इसके प्रोडक्ट्स की रेंज इसे दूसरी कंपनियों से अलग करती है। यह गियर्स की मैन्युफैक्चरिंग भी इंडिया में करती है, जबकि प्रतिद्वंद्वी कंपनियां इसका आयात करती हैं। इससे एक तरह जहां कंपनी को कॉस्ट के मामले में फायदा होता है तो दूसरी तरफ इसकी ऑपरेशन इंडिपेंडेंस बनी रहती है।

फाइनेंशियल डेटा

कैरारो इंडिया ने हाल के वर्षों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है। कारोबारी साल 2024 में इसका रेवेन्यू 4.44% बढ़कर 1,770.45 करोड़ रुपए हो गया, जबकि इससे पिछले साल यह 1,695.12 करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़ें- Senores Pharma IPO Listing: ₹391 का शेयर ₹600 पर लिस्ट, फार्मा कंपनी ने एंट्री पर ही मचा दिया धमाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।