Carraro India IPO Listings: कैरोरा इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। कंपनी के शेयर सोमवार 30 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 651 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 7.53 फीसदी कम है। कंपनी का IPO 704 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह IPO निवेशकों को इस शेयर की लिस्टिंग पर करीब 7.53 फीसदी का घाटा उठाना पड़ा है। BSE पर कैरोरा इंडिया के शेयर 6.35 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 660 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं।