Cars24 35 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में, 18-24 महीने में ला सकती है IPO:रिपोर्ट

ऑनलाइन मार्केट प्लेस Cars24 Services जल्द ही 35 करोड़ डॉलर जुटाने की जानकारी दे सकती है

अपडेटेड Aug 20, 2021 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सेकेंडहैंड गाड़ियों की भारत  की सबसे बड़ी ऑनलाइन मार्केट प्लेस Cars24 Services Pvt. जल्द ही  DST Global, SoftBank Group Corp और दूसरे निवेशकों से 35 करोड़ डॉलर जुटाने की जानकारी दे सकती है।

इस फंडरेजिंग में Falcon Edge Capital का भी योगदान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक फंड रेजिंग की इस कवायद के लिए Cars24 का  वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर के आसपास हो सकता है।

Bloomberg की इसके पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की यह फंड रेजिंग 20 करोड़ डॉलर से 25 करोड़ डॉलर के बीच रह सकती है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों मे यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है। इसके अलावा यह जानकारी भी मिली है कि कंपनी 18 से 24 महीने में आईपीओ बाजार में अपने कदम रख सकती है।

 Emcure Pharma ने 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दाखिल किया DRHP, जानिए अहम बातें

गौरतलब है कि एक ओर ऑनलाइन ऑटो मार्केट प्लेस Cartrade Tech Ltd के भी शेयर 20 अगस्त से बाजार में लिस्ट हो जाएंगें। कंपनी हाल ही में अपना आईपीओ लेकर आई थी।

बता दें कि हाल के दिनों में सेकेंडहैंड गाड़ियों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है। कोरोना महामारी की वजह से लोग पब्लिक परिवहन साधनों का उपयोग करने से बच रहे हैं और निजी गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहा हैं। कोरोना के दौरान नई कारों की बिक्री घटी है। लोग किफायती दामों पर कार खरीदनें के लिए सेकेंडहैंड मार्केट की तरफ रुख कर रहे हैं जिसका फायदा Cars24 जैसे कंपनियों को  मिल रहा है।


Cars24 स्टार्टअप का मुख्यालय गुरुग्राम में है। 2015 में इसकी शुरुआत विक्रम चोपड़ा, मेहुल अग्रवाल, रुचित अग्रवाल और गजेंद्र जांगिड़ ने किया था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 19, 2021 2:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।