Credit Cards

Ceigall India IPO: 1 अगस्त को खुलेगा इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी का इश्यू, ₹684 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

Ceigall India IPO Details: कंपनी नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 99.8 करोड़ रुपये उपकरण खरीदने, 413.4 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में खर्च करेगी। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च की जाएगी। सीगल इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के शेयर रिजर्व रखे हैं। कंपनी पर 1,883.4 करोड़ रुपये की बकाया उधारी है

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
Ceigall India के पास 9,470.8 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है।

Ceigall India IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया का पब्लिक इश्यू 1 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड की घोषणा 29 जुलाई को की जाएगी। एंकर निवेशक 31 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। 5 अगस्त को IPO क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 6 अगस्त को फाइनल हो सकता है। लिस्टिंग 8 अगस्त को होगी। ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है। लिंक इनटाइम इंडिया इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।

Ceigall India अपने IPO में 684.3 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही प्रमोटर्स सहित मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 1,41,74,840 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में प्रमोटर रमणीक सहगल, रमणीक सहगल एंड संस एचयूएफ, अवनीत लूथरा, मोहिंदर पाल सिंह सहगल, परमजीत सहगल और सिमरन सहगल शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। सहगल परिवार के पास कंपनी में 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सीगल इंडिया में इकलौते पब्लिक शेयरहोल्डर कंवलदीप सिंह लूथरा हैं। लूथरा के पास 16,000 शेयर या 0.01 प्रतिशत पेड अप इक्विटी है।

Ceigall India IPO का रिजर्व हिस्सा


कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के शेयर रिजर्व रखे हैं। इसके बाद बचे हुए नेट इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। सीगल इंडिया के पास 9,470.8 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जिसमें 80.3 प्रतिशत प्रोजेक्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के हैं। कंपनी ने सड़क और राजमार्ग क्षेत्र में 16 ईपीसी सहित 34 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। वर्तमान में, इसके पास 18 चालू प्रोजेक्ट हैं, जिनमें 13 ईपीसी प्रोजेक्ट और 5 एचएएम प्रोजेक्ट शामिल हैं।

Ola Electric IPO: दो अगस्त को खुलेगा EV कंपनी का आईपीओ, कंपनी ने दी जानकारी

कैसे होगा IPO की आय का इस्तेमाल

कंपनी नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 99.8 करोड़ रुपये उपकरण खरीदने, 413.4 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में खर्च करेगी। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च की जाएगी। सीगल इंडिया पर 1,883.4 करोड़ रुपये की बकाया उधारी है। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में लाभ वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 83 प्रतिशत बढ़कर 306.1 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 46.5 प्रतिशत बढ़कर 3,029.4 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में EBITDA 75.1 प्रतिशत बढ़कर 517.7 करोड़ रुपये हो गया।

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: 30 जुलाई से लगा सकेंगे पैसे, ग्रे मार्केट में अभी से भाग रहा शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।