Chai Point IPO: शेयर बाजार में जल्द ही एक चाय बेचने वाली कंपनी की एंट्री होती हुई दिखाई दे सकती है। देश के कई शहरों में टी कैफे चेन चलाने वाली कंपनी 'चाय प्वाइंट (Chai Point)' अगले साल 2026 तक अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की योजना बना रही है। कंपनी के को-फाउंडर तरुण खन्ना ने इस बात की पुष्टि की है। कंपनी का दावा है कि वह हर दिन लगभग 10 लाख कप चाय बेचती है, और हाल ही में महाकुंभ के दौरान एक दिन में 1 लाख कप चाय बेचने की इसने खास उपलब्धि भी हासिल की।