Get App

चाय बेचने वाली कंपनी 'Chai Point' भी लाएगी अपना IPO, 2026 में हो सकती है लिस्ट

Chai Point IPO: शेयर बाजार में जल्द ही एक चाय बेचने वाली कंपनी की एंट्री होती हुई दिखाई दे सकती है। देश के कई शहरों में टी कैफे चेन चलाने वाली कंपनी 'चाय प्वाइंट (Chai Point)' अगले साल 2026 तक अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की योजना बना रही है। कंपनी के को-फाउंडर तरुण खन्ना ने इस बात की पुष्टि की है। कंपनी का दावा है कि वह हर दिन लगभग 10 लाख कप चाय बेचती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 2:33 PM
चाय बेचने वाली कंपनी 'Chai Point' भी लाएगी अपना IPO, 2026 में हो सकती है लिस्ट
Chai Point IPO: साल 2010 में बेंगलुरु के कोरमंगला में पहला Chai Point कैफे खुला

Chai Point IPO: शेयर बाजार में जल्द ही एक चाय बेचने वाली कंपनी की एंट्री होती हुई दिखाई दे सकती है। देश के कई शहरों में टी कैफे चेन चलाने वाली कंपनी 'चाय प्वाइंट (Chai Point)' अगले साल 2026 तक अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की योजना बना रही है। कंपनी के को-फाउंडर तरुण खन्ना ने इस बात की पुष्टि की है। कंपनी का दावा है कि वह हर दिन लगभग 10 लाख कप चाय बेचती है, और हाल ही में महाकुंभ के दौरान एक दिन में 1 लाख कप चाय बेचने की इसने खास उपलब्धि भी हासिल की।

कैसे हुई Chai Point की शुरुआत?

Chai Point के सफर की शुरुआत 2009 में मुंबई के एक कैफे में हुई, जब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तरुण खन्ना और उनके छात्र अमूलीक सिंह बिजरल ने एक सड़क किनारे चाय बेचने वाले छोटे लड़के को देखा। प्लास्टिक के गंदे कपों में चाय बेचते इस लड़के को देखकर उनके मन में ख्याल आया – क्या चाय को एक साफ-सुथरे और किफायती तरीके से बड़े पैमाने पर बेचा जा सकता है? इसी सोच से 2010 में बेंगलुरु के कोरमंगला में पहला Chai Point कैफे खुला।

खन्ना ने चाय प्वाइंट के सफर को याद करते हुए कहा, "जब अमूलीक और मैंने मिलकर इस स्टार्टअप की शुरुआती की, तब हमारे पास 5 कर्मचारी थे - इनमें से अधिकतर स्टोर के कर्मचारी थे।" दो साल के अंदर ही चाय प्वाइंट ने बेंगलुरु के बाहर विस्तार करना शुरू कर दिया और सबसे पहले दिल्ली में स्टोर खोले। फिर मुंबई और पुणे तक विस्तार किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें