Chatha Foods का IPO मंगलवार से होगा ओपन, क्या है ग्रे मार्केट प्राइज और सब्सक्राइब करें या नहीं?

Chatha Foods Limited अपना IPO लेकर आने वाली है चाथा फूड्स आईपीओ का प्राइज बैंड 53 रुपये से 56 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है चाथा फूड्स आईपीओ मंगलवार 19 मार्च को खुलेगा

अपडेटेड Mar 18, 2024 पर 9:59 PM
Story continues below Advertisement
Chatha Foods Limited अपना IPO लेकर आ रहा है।

Chatha Foods: शेयर बाजार में कई आईपीओ लगातार आ रहे हैं। अब एक और आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाला है और लोग इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। दरअसल, चाथा फूड्स (Chatha Foods Limited) अपना IPO लेकर आने वाली है। चाथा फूड्स आईपीओ का प्राइज बैंड 53 रुपये से 56 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है। चाथा फूड्स आईपीओ मंगलवार 19 मार्च को खुलेगा और गुरुवार 21 मार्च को बंद होगा। चाथा फूड्स आईपीओ लॉट साइज में 2,000 शेयर हैं। न्यूनतम बोली 2,000 के साथ 2,000 शेयरों के गुणकों के लिए लगाई जा सकती है। न्यूनतम कीमत फेस वैल्यू का 5.3 गुना है और अधिकतम कीमत फेस वैल्यू का 5.6 गुना है।

रेवेन्यू

बता दें कि चाथा फूड्स एक फ्रोजन फूड प्रोसेसर है जो रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार होरेका (होटल-रेस्तरां-कैटरिंग) बाजार में अग्रणी क्यूएसआर (क्विक सर्विंग रेस्तरां), सीडीआर (कैजुअल डाइनिंग रेस्तरां) और अन्य व्यवसायों को आपूर्ति करता है। भारतीय खाद्य सेवाओं और डाइनिंग आउट क्षेत्र के साथ अच्छे संबंधों के कारण 30 सितंबर, 2023 को समाप्त हुए छह महीनों के लिए कारोबार का रेवेन्यू लगभग पूरी तरह से इसी सोर्स से आया है।


डिस्ट्रीब्यूटर्स

कंपनी का ब्रांड, जो "चाथा फूड्स" नाम से बेचे जाते हैं, की आपूर्ति उसके 29 डिस्ट्रीब्यूटर्स नेटवर्क के माध्यम से भी की जाती है, जो 32 भारतीय शहरों और 126 मध्य-खंड और फ्रीस्टैंडिंग छोटे क्यूएसआर व्यवसायों को सेवा प्रदान करता है। मोहाली जिले में कंपनी की विनिर्माण सुविधा सभी वस्तुओं का प्रॉडक्शन करती है। इसकी सभी जमे हुए खाद्य पदार्थों की वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 7,839 मीट्रिक टन है, जो दो पालियों में फैली हुई है। इससे व्यवसाय को लगातार उत्पाद की गुणवत्ता और उत्पादन प्रक्रिया पर कुशल नियंत्रण बनाए रखने में मदद मिलती है।

ग्रे मार्केट

अस्थायी रूप से शेयरों के आवंटन के चाथा फूड्स आईपीओ आधार को मंगलवार, 26 मार्च को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी बुधवार 27 मार्च को रिफंड शुरू करेगी। जबकि शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किया जाएगा। चाथा फूड्स का शेयर मूल्य बुधवार 27 मार्च को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होने की संभावना है। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाली रिपोर्टों के अनुसार, 17 मार्च, 2024 को चाथा फूड्स के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम सपाट बना हुआ है। वहीं मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे लिस्टिंग गेन के लिए नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब किया जा सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2024 9:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।