Shringar-Dev Accelerator IPO: आईपीओ खुलने से पहले दोनों कंपनियों के GMP में आया भारी उछाल, जानिए पूरी डिटेल

Shringar-Dev Accelerator IPO: 10 सितंबर को कुल तीन IPO खुलने जा रहे है। Shringar House of Mangalsutra और Dev Accelerator के साथ-साथ, Urban Company का ₹1,900 करोड़ रुपये का IPO भी 10 से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
₹56 से ₹61 प्राइस बैंड वाले Dev Accelerator के आईपीओ का GMP फिलहाल 18% है

Shringar-Dev Accelerator IPO: शेयर बाजार में जल्द ही दो कंपनियों के IPO आने वाले है। 10 सितंबर को खुल रहे Shringar House of Mangalsutra और Dev Accelerator के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में अभी से ही जबरदस्त रंग जमाना शुरू कर दिया है। निवेशकों के बीच इनके शेयरों को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार बढ़ रहा है। Shringar House ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी है, वहीं Dev Accelerator फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों आईपीओ की पूरी डिटेल्स।

Shringar House of Mangalsutra IPO की जानकारी

ज्वैलरी फर्म Shringar House of Mangalsutra का ₹401 करोड़ का IPO आ रहा है। इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर ₹155 से ₹165 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर ₹24 के प्रीमियम पर चल रहे हैं, जो लिस्टिंग पर 14.55% तक के फायदे का संकेत है। यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 10 से 12 सितंबर तक खुला रहेगा और शेयरों की लिस्टिंग 17 सितंबर को होगी।


Dev Accelerator IPO की जानकारी

फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर Dev Accelerator का ₹143 करोड़ का IPO आ रहा है। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹56 से ₹61 प्रति शेयर तय किया है। इसका GMP ₹11 रुपये है, जिससे 18.03% के संभावित लिस्टिंग फायदे का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका सब्सक्रिप्शन भी 10 से 12 सितंबर तक जारी रहेगा और शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को किया जाएगा।

एक ही दिन खुलेंगे तीन IPO

10 सितंबर को सिर्फ इन दो कंपनियों के ही नहीं, बल्कि कुल तीन IPO खुलने जा रहे है। Shringar House of Mangalsutra और Dev Accelerator के साथ-साथ, Urban Company का ₹1,900 करोड़ रुपये का IPO भी 10 से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। अर्बन कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98-₹103 प्रति शेयर है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 08, 2025 4:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।