Concord Biotech IPO: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलयो में शामिल कॉनकॉर्ड बॉयोटेक (Concord Biotech) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले इस हफ्ते 4 अगस्त को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 3 अगस्त को खुलेगा। इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा और इसके तहत नए शेयरों की बिक्री नहीं होगी। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है। कंपनी ने एंप्लॉयीज को आईपीओ में पैसे लगाने पर डिस्काउंट का भी ऐलान किया है। आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह इश्यू 325 रुपये यानी करीब 44 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।
Jhunjhunwala ने कब लगाए थे पैसे
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और हेलिक्स इनवेस्टेंट 2.09 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। हेलिक्स पर एशिया की हेल्थ कंपनियों में पैसे लगाने वाली प्राइवेट इक्विटी फंड क्वाड्रिया कैपिटल फंड एलपी का मालिकाना हक है। हेलिक्स की कॉनकॉर्ड बॉयोटेक में 20 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) के जरिए इसमें 24.09 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। राकेश झुनझुनवाला की पिछले साल मौत हो गई थी। राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में 2004 में पैसे लगाए थे।
Concord Biotech IPO की डिटेल्स
कॉनकॉर्ड बॉयोटेक का 1551 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त से 8 अगस्त तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए शेयरों की बिक्री होगी। इसकी निवेशक हेलिक्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के जरिए 2.9 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। आईपीओ के लिए 705-741 रुपये का प्राइस बैंड और 20 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। कंपनी के एंप्लॉयीज को इश्यू प्राइस में प्रति शेयर 70 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 11 अगस्त को फाइनल होगा। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है। इसके बाद शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 18 अगस्त को होगी।
Concord Biotech के बारे में
1984 में बनी यह कंपनी बॉयोफार्मा कंपनी है जिसका मुख्य काम आरएंडडी का है। 2022 की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक प्रतिरोधी क्षमताओं और कैंसर इत्यादि से जुड़ी बीमारियों के लिए API (एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स) बनाने वाली यह दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। यह कंपनी भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप और जापान समेत 70 से अधिक देशों को अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करती है। पहले यह कंपनी सिर्फ एक ही प्रोडक्ट बनाती थी और अब इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी बड़ा गया है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसके मुनाफे में उतार-चढ़ाव रहा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 234.89 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष घटकर 174.93 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन फिर अगले ही वित्त वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर 240.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021 में 1,182.55 करोड़ रुपये, फिर वित्त वर्ष 2022 में 1,312.80 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 1,513.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।