Concord Enviro Systems IPO: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल कर दिया है। यह अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले छह पब्लिक इश्यू में से एक होगा। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, वेंटीव हॉस्पिटैलिटी, सनाथन टेक्सटाइल्स, ममता मशीनरी और ट्रांसरेल लाइटिंग अन्य पांच आईपीओ हैं। कंपनी 16 दिसंबर को अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा करेगी। निवेशकों के पास इसमें 23 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 18 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।
