Get App

Pine Labs IPO: आज होगा अलॉटमेंट फाइनल, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Pine Labs IPO Allotment: यह IPO 7 से 11 नवंबर तक खुला था और इसे निवेशकों की तरफ से 2.46 गुना से अधिक डिमांड मिली थी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹210-₹221 प्रति शेयर तय किया गया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:10 PM
Pine Labs IPO: आज होगा अलॉटमेंट फाइनल, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Pine Labs IPO के शेयर 14 नवंबर को NSE और BSE दोनों पर सूचीबद्ध होने वाले हैं

Pine Labs IPO: फिनटेक कंपनी Pine Labs के ₹3,900 करोड़ के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज शाम फाइनल होने की संभावना है। यह IPO 7 से 11 नवंबर तक खुला था और इसे निवेशकों की तरफ से 2.46 गुना से अधिक डिमांड मिली थी। जिन निवेशकों ने ₹210-₹221 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर बोली लगाई है, वे अब जल्द ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

आवंटन फाइनल होने के बाद, आवेदक तीन आसान तरीकों से अपने शेयरों का स्टेटस चेक कर सकते हैं:

1. रजिस्ट्रार KFin Technologies पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें