Pine Labs IPO: फिनटेक कंपनी Pine Labs के ₹3,900 करोड़ के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज शाम फाइनल होने की संभावना है। यह IPO 7 से 11 नवंबर तक खुला था और इसे निवेशकों की तरफ से 2.46 गुना से अधिक डिमांड मिली थी। जिन निवेशकों ने ₹210-₹221 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर बोली लगाई है, वे अब जल्द ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
