टेनेको क्लीन एयर इंडिया (टीसीएआईएल) का आईपीओ 12 नवंबर को खुल गया है। यह इश्यू 3,600 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इसका मतलब है कि कंपनी इश्यू में नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। सिर्फ प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे। टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स कंपनी के 9,06,80,100 शेयर बेचेगी। उसकी टेनेको क्लीन एयर इंडिया में 22.47 फीसदी हिस्सेदारी है। इस इश्यू में 14 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है।
