Utpanna Ekadashi Time Date 2025: उत्पन्ना एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और एकादशी माता की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इसी दिन एकादशी माता की उत्पत्ति हुई थी और उन्हें मुर नाम के राक्षस का संहार किया था। ये व्रत हर साल मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। इस साल 15 नवंबर के दिन उत्पन्ना एकादशी पड़ रही है। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा होती है। इसे भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखने से जातक के सभी पाप नष्ट हो सकते हैं। आइए जानते हैं उत्पन्ना एकादशी पर पूजा के मुहूर्त, विधि, उपाय और व्रत पारण का समय
