Get App

1 अप्रैल 2026 से सिल्वर पर भी मिलेगा लोन, घर में रखे चांदी के गहने भी आएंगे काम, ये हैं RBI के नए नियम

अभी तक ज्यादातर लोग सोना गिरवी रखकर लोने लेते आए हैं लेकिन अब चांदी को गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे। 1 अप्रैल 2026 से लोग अब चांदी पर भी लोन ले सकेंगे, जैसे अब तक सोने पर लेते आए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 1:09 PM
1 अप्रैल 2026 से सिल्वर पर भी मिलेगा लोन, घर में रखे चांदी के गहने भी आएंगे काम, ये हैं RBI के नए नियम
अभी तक ज्यादातर लोग सोना गिरवी रखकर लोने लेते आए हैं लेकिन अब चांदी को गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे।

अभी तक ज्यादातर लोग सोना गिरवी रखकर लोने लेते आए हैं लेकिन अब चांदी को गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे। 1 अप्रैल 2026 से लोग अब चांदी पर भी लोन ले सकेंगे, जैसे अब तक सोने पर लेते आए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6 जून को नई स्टैंडर्ड लेंडिंग गाइडलाइन्स जारी की हैं, जिनका मकसद उधार लेने वालों की सुरक्षा बढ़ाना, पारदर्शिता लाना और बैंकों और फाइनेंस कंपनियों की जवाबदेही तय करना है।

अब कमर्शियल बैंक, NBFCs, कोऑपरेटिव बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां लोगों को चांदी के गहनों, सिक्कों और गहनों के बदले लोन दे सकेंगी। हालांकि, चांदी की ईंट यानी बार बुलियन पर लोन की अनुमति नहीं होगी ताकि सट्टेबाजी को रोका जा सके।

क्यों है यह नियम खास?

एक्सपर्ट के अनुसार यह कदम ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत है। सोने की तुलना में चांदी सस्ती होती है, इसलिए अधिक लोग इसे गिरवी रखकर इमरजेंसी या कारोबार के लिए पैसे जुटा सकेंगे।

कितना लोन मिलेगा?

सोने के गहने: 1 किलो तक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें