इस हफ्ते दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मारुति सुजुकी ब्रेजा, मारुति स्विफ्ट डिजायर और फोर्ड इकोस्पोर्ट सहित 32 और कारों को विस्फोटक सामग्री ले जाने के लिए तैयार किया जा रहा था। सोमवार शाम को ब्लास्ट हुई हुंडई i20 समेत चार गाड़ियों को 6 दिसंबर को दिल्ली की छह जगहों पर धमाके के लिए चुना गया था। यह वही दिन थास जिस दिन अयोध्या में 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद को एक भीड़ ने तोड़ा था। सूत्रों ने कहा कि ये विस्फोट 'बदला लेने' के लिए किए जाने थे।
