Get App

PhysicsWallah IPO: दूसरे दिन अब तक केवल 12% सब्सक्रिप्शन, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

PhysicsWallah IPO: फिजिक्स वाला IPO 11 नवंबर को खुला और 13 नवंबर तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड ₹103 से ₹109 प्रति शेयर है। निवेशक 137 शेयरों के लिए मिनिमम ₹14,933 के निवेश के साथ बोली लगा सकते हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:13 PM
PhysicsWallah IPO: दूसरे दिन अब तक केवल 12% सब्सक्रिप्शन, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
इस IPO में ₹3,100 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए हैं और ₹380 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बेचे जा रहे हैं

PhysicsWallah IPO: एडटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फिजिक्स वाला के ₹3,480 करोड़ के IPO को दूसरे दिन भी निवेशकों से धीमा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। आज दोपहर 1 बजे तक, इस बड़े IPO को केवल 12 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया है। सब्सक्रिप्शन की इस सुस्त रफ्तार के कारण ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी गिरावट देखने को मिली है, जो IPO की लिस्टिंग पर मुनाफे को लेकर निवेशकों के बीच ठंडा संकेत दे रहा है।

IPO सब्सक्रिप्शन का हाल

फिजिक्स वाला IPO 11 नवंबर को खुला और 13 नवंबर तक खुला रहेगा। दूसरे दिन अब तक इसे 12% बोली मिली हैं। रिटेल निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व हिस्से को 55 प्रतिशत तक सब्सक्राइब किया है। गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से को केवल 12 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया है। वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) की तरफ से अभी तक कोई खास बोली नहीं आई है।

फिजिक्स वाला IPO की मुख्य डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें