Get App

Ajay Devgn: काजोल के एक्सपायरी डेट स्टेटमेंट के बाद अजय देवगन ने किया रिएक्ट, बोले- आज के टाइम में प्यार अपना मतलब खोता...

Ajay Devgn: बीते दिन काजोल ने अपने शो में शादी की एक्सपायरी डेट को लेकर खुलकर बाद की है। अब उनके बयान के बाद अजय देवगन कुछ ऐसा रिएक्ट किया है, जिसे लोग सही बता रहे हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 7:59 PM
Ajay Devgn: काजोल के एक्सपायरी डेट स्टेटमेंट के बाद अजय देवगन ने किया रिएक्ट, बोले- आज के टाइम में प्यार अपना मतलब खोता...
काजोल के एक्सपायरी डेट स्टेटमेंट के बाद अजय देवगन ने किया रिएक्ट

Ajay Devgn: काजोल टू मच शो में दिए अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि शादी की एक्सपायरी डेट और नए विकल्प होने का समर्थन करती है। अब उनके पति अजय देवगन ने आधुनिक रिश्तों और प्रेम की बदलती धारणा पर अपने अपने विचारों को शेयर किया है।

काजोल ने यह कमेंट टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल के "दिस ऑर दैट" सेगमेंट में का है। जब ट्विंकल ने पूछा, "क्या शादी की कोई एक्सपायरी डेट और रिन्यूअल का विकल्प होना चाहिए?", तो काजोल ने सहमति जताते हुए ग्रीन ज़ोन में जगह बनाई, जबकि ट्विंकल, विक्की कौशल और कृति सनोन रेड ज़ोन में थे। काजोल ने समझाया, "मुझे बिल्कुल ऐसा लगता है। क्या गारंटी है कि आप सही समय पर सही व्यक्ति से शादी करेंगे? रिन्यूअल का विकल्प सही होगा और अगर कोई एक्सपायरी डेट होगी, तो किसी को ज़्यादा देर तक परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इस बीच, अजय ने बुकमायशो के यूट्यूब चैनल पर आर माधवन के साथ "दे दे प्यार दे 2" के लिए दिए एक अलग इंटरव्यू में बताया कि कैसे प्यार के मायने बदल गए हैं और उनके हिसाब से समय के साथ कम होते गए हैं। उन्होंने कहा, "मैं जितना देख रहा हूं, यह पहले से कहीं ज़्यादा अनौपचारिक हो गया है। 'प्यार' शब्द का इतना बेवजह इस्तेमाल किया गया है कि इसका मतलब ही खत्म हो गया है। हमारी पीढ़ी में 'आई लव यू' कहना बहुत बड़ी बात होती थी। अब लोग इस शब्द की गहराई नहीं समझते, क्योंकि ये बहुत ज़्यादा यूज हो चुका है।

माधवन ने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि पिछली पीढ़ियां प्यार को ज़्यादा ईमानदारी से निभाती थीं। उन्होंने कहा, "यहां तक कि जब हमें कार्ड पर 'प्यार' लिखकर हस्ताक्षर करने होते थे, तब भी हम उसे गंभीरता से लेते थे।" अजय ने आगे कहा, "अब हर मैसेज के साथ दिल का इमोजी होता है या फिर 'लव' लिखा होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें