Get App

Physicswallah IPO अब तक 1.73 गुना सब्सक्राइब, QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 2.5 गुना भरा

PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल एलएलपी और हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है। IPO का साइज 3480 करोड़ रुपये है। फिजिक्सवाला एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है। फाउंडर अलख पांडेय और ​प्रतीक बूब हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:00 PM
Physicswallah IPO अब तक 1.73 गुना सब्सक्राइब, QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 2.5 गुना भरा
Physicswallah IPO के लिए प्राइस बैंड 103–109 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 137 शेयर रहा।

Physicswallah IPO: ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला के पब्लिक इश्यू का आज 13 नवंबर को आखिरी दिन है। यह 11 नवंबर को खुला था और अब तक 1.73 गुना भर चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.59 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.46 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा फुली सब्सक्राइब हो चुका है। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 3.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

IPO के लिए प्राइस बैंड 103–109 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 137 शेयर रहा। IPO का साइज 3480 करोड़ रुपये है। इसमें 3100 करोड़ रुपये के 28.44 करोड़ नए शेयर जारी हुए। साथ ही 380 करोड़ रुपये के 3.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। अलॉटमेंट 14 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

फिजिक्सवाला एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है, यानि कि इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा है। इसके फाउंडर अलख पांडेय और ​प्रतीक बूब हैं। फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल एलएलपी और हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है। फिजिक्स वाला ने मार्च 2025 में कॉन्फिडेंशियल रूट से IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। इसे SEBI ने जुलाई में मंजूरी दी थी। इसके बाद कंपनी ने सितंबर 2025 में अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें