Corona Remedies IPO: आज होना है शेयरों का अलॉटमेंट, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस?

Corona Remedies IPO Allotment: ₹1,008 से ₹1,062 प्रति शेयर प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ 10 दिसंबर को बंद हुआ। ₹655 करोड़ का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था। इसकी लिस्टिंग 15 दिसंबर को BSE और NSE पर होनी है

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
Corona Remedies IPO: यह आईपीओ 137 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था

Corona Remedies IPO Allotment: फार्मास्यूटिकल कंपनी कोरोना रेमेडीज आईपीओ के शेयरों का आवंटन आज, 11 दिसंबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। जिन निवेशकों ने 8 से 10 दिसंबर के बीच इस आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे आज अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह आईपीओ अपनी पेशकश के साइज से 137 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ, जो निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है।

आईपीओ की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

₹655 करोड़ का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसका अर्थ है कि सभी आय मौजूदा निवेशकों को जाएगी, कंपनी को कोई नया फंड नहीं मिलेगा।

  • कुल सब्सक्रिप्शन: 137 गुना
  • योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs): 278 गुना
  • गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs): 209 गुना
  • रिटेल निवेशक (RIIs): 29 गुना


₹1,008 से ₹1,062 प्रति शेयर प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ 10 दिसंबर को बंद हुआ। इसकी लिस्टिंग 15 दिसंबर को BSE और NSE पर होनी है।

कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

अलॉटमेंट से पहले भी अनलिस्टेड बाजार में कंपनी के शेयरों की खूब डिमांड है। Investorgain के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ मूल्य पर लगभग 28 प्रतिशत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे है। यह जीएमपी 4 दिसंबर को दर्ज किए गए 34.37 प्रतिशत के उच्चतम स्तर से थोड़ा कम है, लेकिन 8 दिसंबर को जब आईपीओ खुला उस दिन दर्ज किए गए 24.67 प्रतिशत से अधिक है। वहीं IPO Watch के अनुसार, GMP 28.71 प्रतिशत पर स्थिर है। यानी कुल मिलाकर इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को फिलहाल लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

कोरोना रेमेडीज IPO का अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें

आवंटन की स्थिति की पुष्टि होने के बाद, आप इसे रजिस्ट्रार की वेबसाइट या स्टॉक एक्सचेंजों की वेबसाइट पर देख सकते हैं। बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू की आधिकारिक रजिस्ट्रार है।

1. रजिस्ट्रार (Bigshare Services) की वेबसाइट पर

  • रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक को खोलें।
  • दिए गए तीन सर्वरों में से किसी एक पर क्लिक करने के बाद ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी 'Corona Remedies' चुनें।
  • अपना पैन नंबर, आवेदन संख्या (Application Number) या डीपी क्लाइंट आईडी (DP Client ID) भरें।
  • 'Search' बटन दबाते ही आवंटन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।

2. BSE की वेबसाइट पर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।

  • 'Investors' विकल्प पर क्लिक करें, फिर 'Investor Services' ड्रॉपडाउन में 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें।
  • 'Application Status Check' पर क्लिक करें।
  • 'Issue Type' में Equity चुनें।
  • आवश्यक विवरण, जिसमें 'Issue Name' (Corona Remedies) शामिल है, भरें।
  • पैन नंबर दर्ज करें और स्थिति देखने के लिए 'Search' पर क्लिक करें।

3. NSE की वेबसाइट पर

  • NSE की आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक खोलें।
  • Equity & SME IPO bid details चुनकर कंपनी 'Corona Remedies' का चयन करें।
  • कंपनी का प्रतीक चुनने के बाद आवश्यक विवरण जैसे IPO आवेदन संख्या या पैन विवरण भरें।
  • 'Submit' बटन दबाएं।
  • विंडो में आवंटन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।