Corona Remedies IPO Allotment: फार्मास्यूटिकल कंपनी कोरोना रेमेडीज आईपीओ के शेयरों का आवंटन आज, 11 दिसंबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। जिन निवेशकों ने 8 से 10 दिसंबर के बीच इस आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे आज अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह आईपीओ अपनी पेशकश के साइज से 137 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ, जो निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है।
आईपीओ की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स
₹655 करोड़ का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसका अर्थ है कि सभी आय मौजूदा निवेशकों को जाएगी, कंपनी को कोई नया फंड नहीं मिलेगा।
₹1,008 से ₹1,062 प्रति शेयर प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ 10 दिसंबर को बंद हुआ। इसकी लिस्टिंग 15 दिसंबर को BSE और NSE पर होनी है।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
अलॉटमेंट से पहले भी अनलिस्टेड बाजार में कंपनी के शेयरों की खूब डिमांड है। Investorgain के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ मूल्य पर लगभग 28 प्रतिशत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे है। यह जीएमपी 4 दिसंबर को दर्ज किए गए 34.37 प्रतिशत के उच्चतम स्तर से थोड़ा कम है, लेकिन 8 दिसंबर को जब आईपीओ खुला उस दिन दर्ज किए गए 24.67 प्रतिशत से अधिक है। वहीं IPO Watch के अनुसार, GMP 28.71 प्रतिशत पर स्थिर है। यानी कुल मिलाकर इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को फिलहाल लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है।
कोरोना रेमेडीज IPO का अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें
आवंटन की स्थिति की पुष्टि होने के बाद, आप इसे रजिस्ट्रार की वेबसाइट या स्टॉक एक्सचेंजों की वेबसाइट पर देख सकते हैं। बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू की आधिकारिक रजिस्ट्रार है।
1. रजिस्ट्रार (Bigshare Services) की वेबसाइट पर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।