Dev Accelerator IPO: दूसरे दिन ही 10 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

Dev Accelerator IPO: यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें ₹56 से ₹61 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 2.47 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। निवेशकों को कम से कम 235 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए ₹14,335 का निवेश करना पड़ेगा

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने सबसे आगे रहकर अपनी हिस्सेदारी को 38 गुना से ज्यादा बुक किया

Dev Accelerator IPO: को-वर्किंग स्पेस प्रोवाइड करने वाली कंपनी Dev Accelerator के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। गुरुवार, 11 सितंबर को बोली के दूसरे दिन यह इश्यू 10 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। ₹143 करोड़ के इस आईपीओ को ऑफर पर मौजूद 1.31 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 13 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है।

किस कैटेगरी में है सबसे ज्यादा डिमांड?

NSE के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने सबसे आगे रहकर अपनी हिस्सेदारी को 38 गुना से ज्यादा बुक किया। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा भी करीब 9 गुना सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है।


IPO से जुड़ी खास बातें

Dev Accelerator का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें ₹56 से ₹61 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 2.47 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। निवेशकों को कम से कम 235 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए ₹14,335 का निवेश करना पड़ेगा। कंपनी ने 9 सितंबर को 11 एंकर निवेशकों से ₹63.15 करोड़ जुटाए थे। इस आईपीओ का अलॉटमेंट 15 सितंबर को फाइनल होगा और 17 सितंबर को लिस्टिंग की संभावना है।

एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

Dev Accelerator के आईपीओ को लेकर एक्सपर्ट्स पॉजिटिव राय दे रहे हैं। मास्टर कैपिटल सर्विसेज ने इसे लंबी अवधि के निवेश के लिए सब्सक्राइब की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि भारत का ऑफिस मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और Dev Accelerator नए और मौजूदा बाजारों में विस्तार करके इस ग्रोथ का फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में है। इसी तरह आनंद राठी ने भी इस इश्यू को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह कंपनी टियर-2 बाजारों में सबसे बड़े फ्लेक्स स्पेस ऑपरेटरों में से एक है।

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल?

लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में आईपीओ प्राइस के मुकाबले 13% से ज्यादा के प्रीमियम (करीब ₹69 प्रति शेयर) पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, 'इन्वेस्टरगेन' के आंकड़ों के अनुसार, GMP में कुछ दिनों में गिरावट आई है, क्योंकि पहले यह 16% तक पहुंच गया था। फिर भी Dev Accelerator के आईपीओ को लेकर मार्केट में पॉजिटिव रुझान बना हुआ है और लेटेस्ट GMP के अनुसार 13% का लिस्टिंग गेन भी मिलने का अनुमान है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 11, 2025 4:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।