Urban Company IPO: 7 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से बंपर लिस्टिंग गेन का मिल रहा संकेत

Urban Company IPO: गुरुग्राम बेस्ड अर्बन कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसे 12 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर तक फाइनल होने की उम्मीद है

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
इसकी लिस्टिंग 17 सितंबर को BSE और NSE पर होने वाली है

Urban Company IPO: ऐप-बेस्ड होम और ब्यूटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। दूसरे दिन की बोली के दौरान दोपहर 2 बजे तक यह इश्यू 7.58 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। बता दें कि ₹1,900 करोड़ का यह इश्यू बुधवार को ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था और पहले दिन इसे 3.13 गुना बोली मिली थी।

आईपीओ की पूरी जानकारी

  • इश्यू का साइज: ₹1900 करोड़
  • फ्रेश इश्यू: ₹458.3 करोड़
  • OFS: ₹1,386.4 करोड़
  • इश्यू खुलने की तारीख: 10 सितंबर
  • इश्यू बंद होने की तारीख: 12 सितंबर
  • प्राइस बैंड: ₹98 – ₹103
  • न्यूनतम लॉट: 145 शेयर

एक्सपर्ट्स की क्या है राय?


Urban Company के आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउस की राय बंटी हुई है। इनमें से कुछ इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं, जबकि कुछ ने सावधानी बरतने को कहा है। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने इस इश्यू को 'लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का मजबूत नेटवर्क और विश्वसनीय ब्रांड इसे बेहतर बनाता है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि आईपीओ की कीमत FY25 की कमाई के मुकाबले 65.7 गुना और सेल्स के मुकाबले 12.9 गुना है, जो कि पूरी तरह से मूल्यांकित (fully priced) लगती है।

वहीं, बीपी इक्विटीज और सुशील फाइनेंस ने सीधे 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। बीपी इक्विटीज का कहना है कि कंपनी की मजबूत लीडरशिप, बेहतर होती वित्तीय स्थिति और ग्रोथ के लिए लंबा रनवे इसे मध्यम से लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है। जबकि, सुशील फाइनेंस ने इसे भारत की 'डायनामिक गिग इकोनॉमी' में भाग लेने का एक अच्छा मौका बताया है।

इसके विपरीत ICICIDirect ने इस आईपीओ को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि होम सर्विसेज सेक्टर में Urban Company एक अनोखी कंपनी है, लेकिन इसका वैल्यूएशन (FY25 EV/Sales का 11.4 गुना) अन्य नई उम्र की प्लेटफॉर्म कंपनियों के अनुरूप ही है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को लंबी अवधि में मुनाफा कमाने के लिए अपने कर्मचारियों का बेहतर इस्तेमाल करना होगा।

कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

आईपीओ मार्केट के जानकारों के अनुसार, फिलहाल ग्रे मार्केट में Urban Company का GMP ₹39 है। इसका मतलब है कि शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹142 प्रति शेयर हो सकती है, जो आईपीओ की ऊपरी कीमत (₹103) से 37.86% ज्यादा है। बता दें कि कंपनी के GMP में पिछले 10 दिनों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है, जो एक मजबूत लिस्टिंग का संकेत देता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #IPO

First Published: Sep 11, 2025 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।