Urban Company IPO: पहले ही दिन निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पांस, 2x से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, जानिए कितना है GMP?

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी अपने आईपीओ के जरिए ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी कर रही है, वहीं मौजूदा निवेशक ₹1,428 करोड़ के शेयर बेच रहे हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 4.52 गुना बोलियां मिलीं है

Urban Company IPO: ऑनलाइन ब्यूटी और होम सर्विसेज देने वाली कंपनी अर्बन कंपनी के आईपीओ को पहले दिन ही निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है। ₹1,900 करोड़ का यह आईपीओ पहले ही दिन सिर्फ दो घंटे के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1:30 बजे तक इस इश्यू को ऑफर पर रखे गए 10.67 करोड़ शेयरों के मुकाबले 19.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह लगभग 2 गुना सब्सक्राइब हुआ।

किस कैटेगरी में कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 2.04 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि रिटेल निवेशकों (RII) की कैटेगरी में 4.52 गुना बोलियां मिलीं। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा अभी केवल 20 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हो पाया है।


आईपीओ की पूरी जानकारी

गुरुग्राम बेस्ड अर्बन कंपनी अपने आईपीओ के जरिए ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी कर रही है, वहीं मौजूदा निवेशक ₹1,428 करोड़ के शेयर बेच रहे हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन ₹14,790 करोड़ आंका गया है। इस इश्यू को 12 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। अर्बन कंपनी आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर तक फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि इसकी लिस्टिंग 17 सितंबर को BSE और NSE पर होने वाली है।

कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

आज अर्बन कंपनी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल ₹36.5 है, जो 35.44% का प्रीमियम दिखा रहा है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और मौजूदा जीएमपी को देखते हुए, कंपनी के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹139.5 पर होने की उम्मीद है। पिछले नौ दिनों से GMP लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जिससे इसकी मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 10, 2025 2:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।