Dhanlaxmi Crop Science IPO: 9 दिसंबर को खुलेगा 24 करोड़ का SME आईपीओ, जानिए क्या है प्लान

Dhanlaxmi Crop Science IPO: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के आईपीओ के तहत 43.28 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
Dhanlaxmi Crop Science IPO: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ 9 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Dhanlaxmi Crop Science IPO: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ 9 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 23.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 52-55 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी, एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स, जंगल कैंप्स इंडिया और पर्पल यूनाइटेड सेल्स के बाद दिसंबर में यह SME सेगमेंट का पांचवां आईपीओ होगा। निवेशकों के पास इसमें 11 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

Dhanlaxmi Crop Science IPO के बारे में 

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के आईपीओ के तहत 43.28 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। निवेशक 16 दिसंबर से एनएसई इमर्ज पर धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज को इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।


कंपनी ने अपने नेट इश्यू साइज का आधा हिस्सा (मार्केट मेकर पोर्शन को छोड़कर) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है।

गुजरात स्थित बीज उत्पादक कंपनी आईपीओ से होने वाली आय (ऑफर एक्सपेंस को छोड़कर) का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। वहीं, शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी।

Dhanlaxmi Crop Science का कारोबार

धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस कई फसलों और सब्जियों के लिए बीजों का प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और बिक्री करती है। इसमें कपास के बीजों ने वित्त वर्ष 24 में रेवेन्यू में 76 फीसदी का अधिकांश योगदान दिया। सितंबर 2024 तक कंपनी ने 5 राज्यों में ऑपरेशन के साथ 24 कई फ़ील्ड क्रॉप्स और सब्जियों के लिए बीज उत्पादित किए, जबकि इसके 4 राज्यों (गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र) में 1,185 अधिकृत डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर हैं।

मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में कंपनी ने 4.65 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष के 3 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 63.7 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 46.6 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Dec 04, 2024 6:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।