Divgi Torqtransfer IPO: आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹185.45 करोड़, जानें डिटेल

ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी दिवगी टार्कट्रांसफर सिस्टम्स (Divgi Torqtransfer Systems) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से पहले मंगलवार 28 फरवरी को एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी का आईपीओ बुधवार 1 मार्च को खुलेगा और ऑफर 3 मार्च को बंद होगा

अपडेटेड Feb 28, 2023 पर 8:53 PM
Story continues below Advertisement
Divgi Torqtransfer Systems अपने आईपीओ से करीब 412 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी दिवगी टार्कट्रांसफर सिस्टम्स (Divgi Torqtransfer Systems) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से पहले मंगलवार 28 फरवरी को एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी का आईपीओ बुधवार 1 मार्च को खुलेगा और ऑफर 3 मार्च को बंद होगा। कंपनी ने 12 एंकर निवेशकों को 31.43 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। Divgi ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, ".. मर्चेंट बैंकरों के परामर्श से, हमने एंकर निवेशकों को 590 रुपये प्रति शेयर के एंकर निवेशक आवंटन मूल्य पर 31.43 लाख शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दिया है।"

जिन एंकर निवेशकों शेयर आवंटित हुए हैं, उनमें ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, क्वांट म्यूचुअल फंड, इडलवाइस ट्रस्टीशिप, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैथ्यूज एशिया फंड, ऑरिगिन मास्टर फंड और बंगाल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट कंपनी शामिल है।

दिवगी ने कहा, 'पांच म्यूचुअल फंड्स ने कुल 8 स्कीमों के जरिए कंपनी में एंकर बुक के जरिए 143.99 करोड़ रुपये का निवेश किया है।'


यह भी पढ़ें- अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में SEBI को अबतक नहीं मिला कोई सबूत, जांच जारी

Divgi Torqtransfer Systems का आईपीओ रिटेल और दूसरे निवेशकों के लिए 1 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 560 से 590 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी अपने आईपीओ से करीब 412 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

आईपीओ में 180 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयरों का इश्यू शामिल है। वहीं कंपनी के प्रमोटर और शेयरधारक अपनी तरफ से 39.34 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। कंपनी ने बताया कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपने प्लांट के लिए मशीनरी खरीदने और दूसरे कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Feb 28, 2023 8:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।