Dr Agarwal's Healthcare ने IPO के लिए ड्राफ्ट किया जमा, ₹300 करोड़ के नए शेयर; Temasek और TPG का लगा है पैसा

Dr Agarwal's Healthcare IPO: कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेफरीज इंडिया और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स को IPO के मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर, लिस्टेड कंपनी Dr Agarwals Eye Hospital की पेरेंट कंपनी है

अपडेटेड Sep 28, 2024 पर 11:38 AM
Story continues below Advertisement
डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर की डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 71.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने 27 सितंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर में टेमासेक होल्डिंग्स और टीपीजी का पैसा लगा हुआ है। आईपीओ में कंपनी 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 6.95 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

कंपनी के प्रमोटर अमर अग्रवाल, अथिया अग्रवाल, आदिल अग्रवाल, अनोश अग्रवाल, अश्विन अग्रवाल, डॉ. अग्रवाल्स आई इंस्टीट्यूट, फराह अग्रवाल और उर्मिला अग्रवाल OFS में शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। OFS के तहत शेयर बिक्री करने वाले अन्य शेयरहोल्डर में प्रमुख संस्थागत निवेशक अरवोन इनवेस्टमेंट्स पीटीई, क्लेमोर इनवेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई और हाइपरियन इनवेस्टमेंट्स पीटीई होंगे।

अरवोन इनवेस्टमेंट्स पीटीई और क्लेमोर इनवेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई, दोनों का मालिकाना हक सिंगापुर की दिग्गज टेमासेक होल्डिंग्स के पास है। हाइपरियन इनवेस्टमेंट्स पीटीई का मालिकाना हक अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी के पास है।


कंपनी में प्रमोटर्स के पास 37.83% हिस्सेदारी

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर, लिस्टेड कंपनी Dr Agarwals Eye Hospital की पेरेंट कंपनी है। इसमें प्रमोटर्स के पास 37.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 62.17 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है, जिनमें Arvon Investments Pte के पास 12.45 प्रतिशत, Claymore Investments (Mauritius) Pte के पास 15.73 प्रतिशत और Hyperion Investments Pte के पास 33.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर की डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 71.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Kumar Arch Tech ला रही ₹740 करोड़ का IPO, SEBI को जमा किया ड्राफ्ट

Dr Agarwal's Healthcare IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 195 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक एक्वीजीशंस के लिए इस्तेमाल होंगे। भारत में 165 और वैश्विक स्तर पर 15 (अफ्रीका में 9 सहित) फैसिलिटीज के साथ, तमिलनाडु स्थित डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव और अन्य सर्जरी जैसी आईकेयर सर्विसेज देती है। इसके अलावा यह चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस और एक्सेसरीज, और आईकेयर से जुड़े फार्मा प्रोडक्ट्स भी बेचती है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत में कुल आईकेयर सर्विस चेन मार्केट में इसकी हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत थी।

FY24 में रेवेन्यू 31% बढ़ा

जुलाई 2024 तक Dr Agarwal's Healthcare पर 384 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड डेट था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.9 प्रतिशत घटकर 95 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 103.2 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30.9 प्रतिशत बढ़कर 1,332 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,018 करोड़ रुपये था। EBITDA 34 प्रतिशत बढ़कर 362.3 करोड़ रुपये और मार्जिन 0.6 बीपीएस बढ़कर 27.2 प्रतिशत हो गया।

KRN Heat Exchanger के IPO को अंतिम दिन मिला 214.42 गुना सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट और लिस्टिंग तारीखों के बारे में जानें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।