Dr Agarwal's Healthcare IPO: प्राइस बैंड हुआ तय, 29 जनवरी से लगा सकेंगे बोली

Dr Agarwal's Healthcare IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 15 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी कुछ हिस्सा रिजर्व है

अपडेटेड Jan 25, 2025 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
IPO 31 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशक 28 जनवरी को बोली लगा सकेंगे।

आईकेयर सर्विसेज देने वाली Dr Agarwal's Healthcare का IPO 29 जनवरी को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी लगभग 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर में टीपीजी और टेमासेक होल्डिंग्स का भी पैसा लगा है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर, लिस्टेड कंपनी Dr Agarwals Eye Hospital की पेरेंट कंपनी है। इसकी डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 71.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

IPO 31 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशक 28 जनवरी को बोली लगा सकेंगे। शेयर BSE, NSE पर 5 फरवरी को लिस्ट होंगे। IPO में 300 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की ओर से 2,727.26 करोड़ रुपये के 6.78 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रहेगा। ओएफएस में शेयर बेचने वालों में अरवॉन इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, क्लेमोर इनवेस्टमेंट्स (मॉरीशस) प्राइवेट लिमिटेड और हाइपरियन इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर में टीपीजी के पास Hyperion Investments Pte के जरिए 33.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि टेमासेक के पास Arvon Investments Pte के जरिए 12.45 प्रतिशत और Claymore Investments (Mauritius) Pte के जरिए 15.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रमोटर अमर अग्रवाल, अथिया अग्रवाल, आदिल अग्रवाल, अनोश अग्रवाल, अश्विन अग्रवाल, डॉ. अग्रवाल्स आई इंस्टीट्यूट, फराह अग्रवाल और उर्मिला अग्रवाल हैं।


किस तरह की आईकेयर सर्विसेज देती है कंपनी

भारत में 165 और वैश्विक स्तर पर 15 (अफ्रीका में 9 सहित) फैसिलिटीज के साथ, तमिलनाडु स्थित डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव और अन्य सर्जरी जैसी आईकेयर सर्विसेज देती है। इसके अलावा यह चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस और एक्सेसरीज, और आईकेयर से जुड़े फार्मा प्रोडक्ट्स भी बेचती है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत में कुल आईकेयर सर्विस चेन मार्केट में इसकी हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत थी।

Groww ने 1 अरब डॉलर से अधिक के IPO के लिए चुने 5 इनवेस्टमेंट बैंक, अप्रैल-मई तक फाइल करेगी ड्राफ्ट

Dr Agarwal's Healthcare IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 195 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक एक्वीजीशंस के लिए इस्तेमाल होंगे। इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, मॉर्गन स्टेनली और मोतीलाल ओसवाल हैं।

FY24 में रेवेन्यू 31% बढ़ा

जुलाई 2024 तक Dr Agarwal's Healthcare पर 384 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड डेट था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.9 प्रतिशत घटकर 95 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 103.2 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30.9 प्रतिशत बढ़कर 1,332 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,018 करोड़ रुपये था। EBITDA 34 प्रतिशत बढ़कर 362.3 करोड़ रुपये और मार्जिन 0.6 बीपीएस बढ़कर 27.2 प्रतिशत हो गया।

Tata Group News: टाटा की एक और कंपनी होगी लिस्ट! इस कारण शुरू हुई चर्चा

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

Tags: #IPO

First Published: Jan 24, 2025 4:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।